पाकिस्तान में फिर कहर बरपा सकता है कोरोना
- पाकिस्तान में फिर कहर बरपा सकता है कोरोना
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना की लहर फिर से आने की आशंका है, क्योंकि दक्षिणी सिंध प्रांत के कराची और हैदराबाद के दो शहरों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार दर्ज की गई है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड 19 डेटा के लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को देश भर से 113 लोगों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए, जिसके चलते पॉजिटिविटी रेट लगभग 1.5 प्रतिशत रही।
मंगलवार को कराची में पॉजिटिविटी रेट 10.08 प्रतिशत रही, वही हैदराबाद में यह 16.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि सोमवार को एक मरीज की मौत हुई, जबकि 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बताई गई।
आंकड़ों में बताया गया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में, पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   22 Jun 2022 9:00 AM IST