कोलंबिया कोविड की 5वीं लहर की चपेट में, एक हफ्ते में 23,667 मामले, 132 मौतें दर्ज

Colombia in the grip of 5th wave of Covid, 23,667 cases, 132 deaths recorded in a week
कोलंबिया कोविड की 5वीं लहर की चपेट में, एक हफ्ते में 23,667 मामले, 132 मौतें दर्ज
कोविड-19 महामारी कोलंबिया कोविड की 5वीं लहर की चपेट में, एक हफ्ते में 23,667 मामले, 132 मौतें दर्ज

डिजिटल डेस्क, बोगोटा। कोलंबिया के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा मंत्री फर्नाडो रुइज ने शुक्रवार को कहा कि देश कोविड-19 महामारी की पांचवीं लहर की चपेट में आ गया है, इसलिए नागरिकों को स्वयं की देखभाल करना बेहद जरूरी है और वायरस के खिलाफ टीका लगवाना भी बेहद जरूरी है।

रुइज ने शुक्रवार को कहा, जाहिर तौर पर हम कोरोना की पांचवीं लहर से जूझ रहे हैं। शहरी इलाकों में गुरुवार से होने वाली मौतों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में स्थिर है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह मरने वालों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

रुइज ने कोरोना टेस्ट के आंकड़ों में तेजी लाने की जरूरत पर बल दिया है। देश में वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी प्रभावी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देश ने एक सप्ताह में 23,667 कोविड-19 संक्रमण और 132 मौतें दर्ज कीं, जिससे कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6,198,848 हो गया, वहीं मौतों की संख्या 140,202 हो गई।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 July 2022 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story