शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति जिनपिंग समेत कई चीनी नेताओं ने राष्ट्रीय वीरों को दी श्रद्धांजलि

Chinese leaders pay tribute to national heroes on Martyrdom Day
शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति जिनपिंग समेत कई चीनी नेताओं ने राष्ट्रीय वीरों को दी श्रद्धांजलि
शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति जिनपिंग समेत कई चीनी नेताओं ने राष्ट्रीय वीरों को दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • चीनी शहीदी दिवस पर नेताओं ने शहीदों को याद किया और राष्ट्र के नाम पर नमन किया

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी शहीदी दिवस (30 सितंबर) के अवसर पर राष्ट्रीय वीरों के सम्मान में पेइचिंग के थ्येन एन मन चौक पर आयोजित समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शी जिनपिंग समेत चीनी नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों के 4000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ इस रस्म में भाग लेकर शहीदों को याद किया और राष्ट्र के नाम पर नमन किया।

चालू साल चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 2 करोड़ लोगों ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता, जन मुक्ति, देश की समृद्धि के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत चीनी नेताओं ने अध्यक्ष माओ स्मारक भवन जाकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, चीनी जन मुक्ति सेना और चीन लोक गणराज्य के मुख्य संस्थापक और नेता माओ त्सेतुंग की प्रतिमा के सामने सिर झुकाकर प्रणाम किया और वहां संरक्षित रखे माओ त्सेतुंग के पार्थिव शरीर के दर्शन किए।

 

Created On :   30 Sept 2019 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story