चीन-ब्राजील संबंधों के नए भविष्य की शुरूआत करेगी ब्राजील के राष्ट्रपति की चीन यात्रा: वांग वनपिन
- चीन की राजकीय यात्रा
डिजिटल डेस्क,बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा 26 से 31 मार्च तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का मानना ??है कि यह यात्रा दोनों देशों के सर्वोच्च नेता के स्तर पर नए युग में चीन-ब्राजील संबंधों के नए भविष्य की शुरूआत करेगी, चीन-ब्राजील व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर बढ़ावा देगी, और क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नया योगदान देगी।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन और ब्राजील दोनों प्रमुख विकासशील देश और महत्वपूर्ण उभरते बाजार वाले देश हैं, और वे एक-दूसरे के व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। लगभग आधी सदी पहले राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन-ब्राजील संबंधों ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति में बदलाव के बावजूद हमेशा स्थिर विकास बनाए रखा है। दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग ने उपयोगी परिणाम प्राप्त किए हैं, और यह प्रमुख विकासशील देशों की एकजुटता, सहयोग और संयुक्त विकास का एक मॉडल बन गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 March 2023 5:00 PM IST