यूक्रेन के बायोलैब को फाइनेंस करता था बाइडेन के बेटे का निवेश फंड
- यूक्रेन के बायोलैब को फाइनेंस करता था बाइडेन के बेटे का निवेश फंड: रूस
डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन द्वारा प्रबंधित निवेश फंड रोजमॉंट सेनेका यूक्रेन के बायोलैब को फाइनेंस कर रहा था।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने रूस के रेडियशन,केमिकल और बायोलॉकिल डिफेंस प्रमुख इगोर किरिलोव के हवाले से कहा है कि हंटर बाइडेन के निवेश फंड के पास कम से कम 2.4 अरब डॉलर का संसाधन है।
रूस का कहना है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के बायोलॉजिकल प्रोग्राम को यूक्रेन में चलाने के लिये हंटर बाइडेन के निवेश फंड के अलावा अमेरिकी इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी , जॉर्ज सोरोस फांउडेशन और सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन भी धन देते थे।
इगोर ने कहा कि दस्तावेजों से पता चलता है कि अमेरिकी सरकारी एजेंसियां और यूक्रेन के बायोलैब के बीच बातचीत का क्या तरीका था। उन्होंने बताया कि रूस के रक्षा मंत्रालय के पास आधिकारिक दस्तावेज हैं, जिनसे पता चलता है कि यूक्रेन के 30 लैब सैन्य बायोलॉजिकल गतिविधियों में शामिल थे।
इगोर ने बताया कि यूक्रेन ने 16,000 बायोलॉजिकल नमूने अमेरिका और उसके मित्र राष्ट्रों में भेजे हैं। उन्होंने बताया कि लवीव, खारकोव, ओडेसा और कीव से सेना के जवानों के 4,000 रक्त नमूने हंटावायरस के एंटीबॉडीज के अध्ययन लिये भेजे गये।
उन्होंने कहा कि इतने व्यापक पैमाने पर प्राकृतिक इम्युनिटी की स्क्रीनिंग करने का मतलब शायद सबसे खतरनाक बायोलॉजिकल एजेंट को चुनना था, जिसका इस्तेमाल किसी खास क्षेत्र की आबादी पर किया जाता।
उन्होंने बताया कि यूक्रेन ने खतरनाक रोगाणुओं का भी निर्यात किया है।
अब तक अमेरिकी सरकार ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
आईएएनएस
Created On :   25 March 2022 3:30 PM IST