अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों किया अलर्ट, इस्लामाबाद में जताई आत्मघाती हमले की आशंका
- हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पाकिस्तान में लगातार हो रहे आत्मघाती हमले की वजह से अमेरिका अपने नागरिकों को लेकर चिंतित है। इसी कड़ी में अमेरिका ने अपने नागरिकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने हमले की आशंका जताते हुए रविवार को अपने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से इस्लामाबाद के मैरियट होटल से जाने से रोक दिया था। इस शहर में बीते शुक्रवार को आत्मघाती हमले हुए थे, जिसके बाद से हाई अलर्ट पर है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हुए थे।
अमेरिकी नागरिकों को अलर्ट किया गया
पाकिस्तान में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा है। अमेरिका की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद में मैरिएट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमले की साजिश रचने की फिराक में हैं। अमेरिकी ने एडवाइजरी में अपने नागरिकों से आगे कहा कि वे इस्लामाबाद के प्रसिद्ध होटलों की यात्रा करने से बचें।
अमेरिकी दूतावास ने सभी कर्मियों को छुट्टियों के दिनों में इस्लामाबाद की अनावश्यक यात्रा करने से बचने को कहा है। गौरतलब है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में निशाना बनाया था, जिससे पूरा इस्लामाबाद दहल उठा था।
पाक के 6 सैनिकों की मौत
रविवार को पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक हमले में एक अधिकारी समेत 6 सुरक्षाकर्मियों मार गिराया। जबकि 15 लोग इस हमले में घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि आतंकियों को ग्रेनेड से हमला किया था। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बलूचिस्तान के कहन इलाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में 5 सैनिक मारे गए। पाकिस्तान एक तरफ जहां हमेशा से आतंकियों को शरण देता रहा है तो वहीं उसी आतंक से खुद पीड़ित महसूस कर रहा है।
Created On :   26 Dec 2022 3:50 PM IST