ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका की बागडोर संभालेगा भारतीय मूल का राजनेता, इस भारतीय नेता ने दिए अमेरिकी चुनाव लड़ने के संकेत
- खन्ना कैलीफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में ऋषि सुनक के बाद अब अमेरिका में भी भारतीय मूल के व्यक्ति वहां के सबसे बड़े पद पर आसीन हो सकते हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कैलिफोर्निया कांग्रेस के प्रतिनिधी रो खन्ना आगामी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन की जगह डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। खन्ना ने हाल ही में सीनेट की तैयारियों को लेकर इशारा किया था। पार्टी नेताओं का भी ऐसा मानना है कि खन्ना जल्द ही कोई बड़ा पद संभाल सकते हैं।
आने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर है नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक खन्ना के करीबियों का भी ऐसा मानना है वो साल 2028 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शामिल होने के बारे में विचार कर रहे हैं। वहीं कुछ का यह भी कहना है कि अगर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन अगर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर शामिल नहीं होते तो उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार खन्ना ही होंगे। राजनैतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि खन्ना एक अच्छे सीनेटर भी साबित होंगे।
हालांकि इस मुद्दे पर खन्ना का कहना है कि अगर बाइडन चुनाव लड़ने को तैयार होते हैं तो वह उनका सपोर्ट करेंगे और यदि वह चुनाव में उम्मीदवार नहीं भी बनते हैं तो वह उनकी जगह उम्मीदवार नहीं बनेंगे। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में खन्ना ने कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे इच्छा जाहिर की है कि वह सीनेट में आए। खन्ना के मुताबिक इस पर वह कुछ ही दिनों में फैसला लेंगे।
पार्टी के प्रगतिशील नेताओं में शामिल
भारतवंशी रो खन्ना को डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रगतिशील नेताओं में से एक माना जाता है। हाल ही में उनके द्वारा दिए डोनेशन से भी इस बात के संकेत मिले हैं कि वह राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरमॉन्ट सेनेटर बर्नी सेंडर्स के साथ काम कर चुके कैंपेन ऑफिसर ने बताया कि रो खन्ना ने उनसे आयोवा में दिलचस्पी जाहिर की है।
इसके अलावा रिपोर्ट में खन्ना और पार्टी के एक और संभावित उम्मीदवार अमेरिकी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पीट बटिजिज के बीच चल रहे मतभेदों का भी जिक्र किया गया है। जिसे खन्ना खुलेआम जाहिर कर रहे हैं।
फेस्टिवल सीजन के दौरान जब देश में करीब 15 हजार उड़ाने प्रभावित हुई थीं तब खन्ना ने मिनिस्टर बटिजिज से एविशन इंडस्ट्री के साथ दोस्ती न निभाने की सलाह दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि 'अगर उनकी जगह पार्टी का कोई और नेता भी यह जिम्मेदारी संभाल रहा होता तो उससे भी मैं यही कहता।'
कौन हैं रो खन्ना
बता दें कि भारतीय मूल के रो खन्ना पेशे से राजनेता और वकील हैं। साल 2017 से खन्ना कैलीफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी सांसद हैं। बात करें उनके परिवार की तो उनके परिजन 70 के दशक में पंजाब से अमेरिका में आकर बस गए थे। उनके पिता एक केमिकल इंजीनियर और मां टीचर रह चुकी हैं। 46 वर्षीय खन्ना ने साल 2009 से लेकर 2011 तक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तहत यूएसए के कॉमर्स डिपॉर्टमेंट में बतौर उप सहायक सचिव काम भी किया है।
Created On :   13 Jan 2023 5:01 PM IST