9 साल बाद बुआ के साथ दिखा तानाशाह किम जोंग उन, फूफा का सिर काटकर बेरहमी से कर दी थी हत्या
- 9 साल बाद किम जोंग उन मिला अपनी बुआ से
- राजद्रोह के आरोप में अपने फूफा की साल 2013 में गला काटकर हत्या कर दी थी
डिजिटल डेस्क, प्योंगपांग। उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन करीब 9 साल बाद अपनी बुआ के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखा है। जिसके बाद से काफी चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि तानाशाह किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की बहन किम क्योंग हुई हैं। किम जोंग उन ने राजद्रोह के आरोप में अपने ही फूफा जांग सांग थायक की वर्ष 2013 में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद से उनकी बुआ किम क्योंग हुई मीडिया से दूर रहती थी।
जानें किम जोंग उन का क्रूर चेहरा
किम जोंग उन का क्रूर चेहरा जानकर रूह कांप जाती है। ऐसा कहा जाता है कि किम जोंग उन ने अपने फूफा को पहले खतरनाक कुत्तों के सामने डालकर नोंचवाया था और फिर मशीन गन से भून डाला था। उसकी क्रूरता यहीं तक सीमित नहीं थी, उसने अपने फूफा को आग में फिंकवा दिया था। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से दावा किया गया था कि किम जोंग उन ने अपने फूफा जांग सांग थायक की सिर कटी लाश को उत्तर कोरिया के अधिकारियों को भी दिखाया था। अपनी क्रूरता वाली हरकतों के कारण अक्सर तानाशाह जिम योंग उन सुर्खियों में बना रहता है।
उत्तर कोरिया इस घटना को छिपाता रहा
गौरतलब है कि द वाशिंगटन पोस्ट के संपादक व खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब रेज में ट्रंप के हवाले से दावा किया गया है कि किम जोंग उन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने फूफा की हत्या की सारी कहानी बतायी थी। बता दें कि साल 2013 के दौरान किम जोंग के फूफा जांग सांग थायक उत्तर कोरिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक थे। बॉब वुडवर्ड ने लिखा कि ट्रंप ने कहा कि कुछ साल पहले जब किम जोंग उन उनसे मिले तो दोनों के बीच बात हुई थी। ट्रंप ने किताब के लेखक से कहा कि किम मुझे हर चीज बताता है।
अपने फूफा के सीने पर बैठकर किम जोंग उन ने सर काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। हालांकि आजतक उत्तर कोरिया ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं सार्वजनिक किया कि जांग सांग थायक को किस प्रकार से मारा गया था। कहा जाता है कि किम जोंग उन के फूफा उत्तर कोरिया में कुछ सुधार करना चाहते थे, ये बात किम जोंग को पसंद नहीं आई। फिर फूफा के लिए भस्मासुर बन बैठा तानाशाह किम जोंग उन और उनको मौत के घाट उतार दिया।
Created On :   3 Feb 2022 6:02 PM IST