4 महीनों में करीब साढ़े तीन लाख कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र बांटे
By - Bhaskar Hindi |3 Jan 2022 9:02 AM IST
अफगानिस्तान 4 महीनों में करीब साढ़े तीन लाख कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र बांटे
हाईलाइट
- डेली करीब 15 हजार लोगों को वितरित किए जा रहे है कार्ड
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में सितंबर से दिसंबर 2021 तक लगभग 340,000 कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र वितरित किए गए हैं। इसकी जानकारी अफगान राष्ट्रीय सांख्यिकी और सूचना प्राधिकरण ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्राधिकरण के हवाले से कहा नए मुद्रित ई-आईडी काडरे की राष्ट्रव्यापी वितरण प्रक्रिया अब आमतौर पर अफगानिस्तान के 34 प्रांतों के 20 प्रांतों में दैनिक आधार पर 13,000 से 15,000 आवेदकों को कवर कर रही है।
इसमें कहा गया है कि प्रशासन की तकनीकी टीमों के मूल्यांकन के बाद 14 प्रांतों में ई-आईडी कार्ड वितरण प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। पिछले साल अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से ई-आईडी कार्ड और पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया रोक दी गई थी।
(आईएएनएस)
Created On :   3 Jan 2022 12:00 PM IST
Next Story