पिछले 24 घंटों में 715 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 70 हजार के पार
By - Bhaskar Hindi |8 Dec 2021 10:38 AM IST
सिंगापुर कोरोना पिछले 24 घंटों में 715 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 70 हजार के पार
हाईलाइट
- वर्तमान में अस्पतालों में कुल 827 मामले हैं
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना के 715 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 270,588 हो गई।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, नए मामलों में से, 700 समुदाय में थे, पांच प्रवासी श्रमिक छात्रावास में थे और 10 मामले बाहर के थे।
वर्तमान में अस्पतालों में कुल 827 मामले हैं, जिनमें से 43 मामले गंभीर रूप से बीमार हैं और गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। वर्तमान समग्र आईसीयू उपयोग दर 53.3 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने कहा कि कोविड -19 संक्रमण के कारण जटिलताओं से आठ और रोगियों की मृत्यु हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 771 हो गई।
(आईएएनएस)
Created On :   8 Dec 2021 9:00 AM IST
Next Story