फिलीपिंस में भूकंप, महसूस किए गए 6.9 की तीव्रता के तेज झटके
डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपिंस के दक्षिण में स्थित एक द्वीप मिंदनाओ में आज (रविवार को) भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फिलीपिंस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कनोलॉजी सीस्मोलॉजी ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2.11 बजे दावाओ डेल सूर प्रांत के पडाडा शहर के 6 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया।
An earthquake of magnitude 6.8 struck Mindanao, Philippines at 06:11 UTC (Coordinated Universal Time), today: US Geological Survey (USGS)
— ANI (@ANI) December 15, 2019
जानकारी के मुताबिक भूकंप आने से किसी की भी जानहानि नहीं हुई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि भूकंप के केंद्र के पास एक इमारत के क्षतिग्रस्त होने से बचाव अभियान शुरू किया गया था। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त इमारत के पास से लोगों को निकाल लिया गया है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी भेज दिया गया है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप के बाद ऑफ्टरशॉक्स (बड़े भूकंप के बाद आने वाले झटके) के आने और नुकसान होगा। फिलहाल, किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। बता दें कि पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
Created On :   15 Dec 2019 3:30 PM IST