मंगोलिया में कोरोना के 3,000 नए मामले सामने आए

3,000 new cases of corona were reported in Mongolia
मंगोलिया में कोरोना के 3,000 नए मामले सामने आए
कोरोना का प्रकोप मंगोलिया में कोरोना के 3,000 नए मामले सामने आए
हाईलाइट
  • मंगोलिया में कोरोना के 3
  • 000 नए मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, उलानबटोर। मंगोलिया में बीते 24 घंटे में 3,088 नए कोरोना मामले सामने आए, जो पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार 3,000 से ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415,765 हो गई है। ये जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।

नए सक्रिय मामले सभी स्थानीय हैं और उनमें आधे से ज्यादा उलानबटोर में पाए गए, जहां वायरस ने अपना कहर बरपाया । देश की आधी आबादी यहां रहती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, पिछले दिनों वायरस के कारण कोई और मौत नहीं हुई और देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,016 हो गई है।

इस साल की शुरूआत के बाद से, नए साल के जश्न और ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश भर में मामलों में काफी वृद्धि हुई है।

नेशनल सेंटर फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के निदेशक सोल्मन बिलेगत्सैखान ने कहा कि वर्तमान में देश में 90 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं। साथ ही जनता से सभी प्रासंगिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

अब तक कुल आबादी के 66.7 प्रतिशत लोगों को दो कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है, जबकि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 979,390 से अधिक लोगों को तीसरी खुराक मिल चुकी है।

इसके अलावा, 49,504 मंगोलियाई लोगों को चौथी खुराक मिली है, जिसे देश ने 7 जनवरी से स्वैच्छिक आधार पर शुरू किया था।

 

आईएएनएस

Created On :   19 Jan 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story