पिछले 24 घंटे में 2 हजार 205 नए मामले दर्ज, 22 लोगों ने गवाई जान

Coronavirus Chile Updates: 2,205 cases of coronavirus in Chile, 22 dead
पिछले 24 घंटे में 2 हजार 205 नए मामले दर्ज, 22 लोगों ने गवाई जान
चिली कोरोना पिछले 24 घंटे में 2 हजार 205 नए मामले दर्ज, 22 लोगों ने गवाई जान

डिजिटल डेस्क, सैंटियागो। चिली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,205 नए मामले सामने आए ,जबकि 22 लोगों की मौत हो गई। इन आंकड़ों के साथ कोरोना के मामले और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,688,454 और 37,719 हो गई। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

मंत्रालय ने कहा, बीते 24 घंटे में पूरे देश में पॉजिटिविटी दर 2.95 प्रतिशत और सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 4 प्रतिशत था। यह पुष्टि कोरोनावायपस के 71,016 टेस्ट का विश्लेषण करने के बाद हुई है। कोरोनावायरस का संक्रमण बीते सात दिनों में 24 प्रतिशत और 14 दिनों में 92 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10,800 है।

एक संवाददाता सम्मेलन में, स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने और बुनियादी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों जैसे कि फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, और हाथ नहीं धोने के लिए कोरोना मामले बढ़ने का कारण बताया है। चिली क्षेत्र के कोक्विम्बो, ओहिगिन्स और वालपराइसो में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   29 Oct 2021 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story