बीजिंग में कोरोना के 16 नए मामले

16 new cases of corona in beijing
बीजिंग में कोरोना के 16 नए मामले
कोरोना का कहर बीजिंग में कोरोना के 16 नए मामले
हाईलाइट
  • बीजिंग में कोरोना के 16 नए मामले

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। बीजिंग में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं और बिना लक्षण वाले 5 मामलों की पुष्टि हुई है। ये जानकारी स्थानीय रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के मामले शनिवार शाम 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे के बीच सामने आए।

बीजिंग म्युनिसिपल डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल सेंटर के उप प्रमुख पांग जिंगहुओ ने कहा कि शुक्रवार से अब तक कुल 41 संक्रमित पांच जिलों में सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक महामारी विज्ञान जांच से संकेत मिलता है कि वायरस एक सप्ताह में फैल गया है, जिसमें कम समय में कई लोग संक्रमित हुए हैं।

पांग के अनुसार, 41 मामलों में से लगभग एक चौथाई 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, जिनमें से आधे लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया गया है।

चाओयांग जिले के उप प्रमुख यांग बेबेई ने कहा कि 1,230 करीबी संपर्को की पहचान की गई है और जिले में 14 क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र के तहत रखा गया है। सोमवार से जिले भर में न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग की जाएगी।

यांग ने कहा कि जिले ने विभिन्न ऑफ-कैंपस प्रशिक्षण संस्थानों में सभी ऑफलाइन प्रशिक्षण सत्रों और समूह गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है।

आईएएनएस

Created On :   25 April 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story