पिछले 24 घंटे में 14 हजार 314 नए मामले मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार
- 12.7 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क, हनोई। वियतनाम में रविवार को कोरोनावायरस के 14,314 नए मामले सामने आए, जिनमें से 14,312 स्थानीय स्तर पर और दो बाहरी मामले शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश सामुदायिक मामले दक्षिणी इलाकों में दर्ज किए गए, जिनमें हो ची मिन्ह सिटी में 1,491, कैन थो प्रांत में 1,132 और ताई निन्ह प्रांत में 792 शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से अब तक कुल 26,260 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,309,092 लोग कोरोना संक्रमित हैं। पूरे राष्ट्र में 1,009,277 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जिसमें से शनिवार तक 1,711 लोग ठीक हुए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, कोरोनावायरस के टीकों की 12.7 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गई हैं जिसमें से 5.4 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि वियतनाम अब तक संक्रामकता की चार लहरों से गुजर चुका है। रविवार तक, देश ने अप्रैल के अंत में मौजूदा लहर की शुरुआत के बाद से 13 लाख से ज्यादा स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   6 Dec 2021 10:00 AM IST