सीमा हैदर के मामले में अटका नया पेंच, खुद के मुल्क ने किया अपना मानने से इंकार, अब क्या होगा सीमा का नया ठिकाना?
- सीमा हैदर के मामले में अटका नया पेंच
- खुद के मुल्क ने किया अपना मानने से इंकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा हैदर पाकिस्तानी मुल्क की है या फिर नहीं, इसको लेकर भी संशय बना हुआ है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग को सीमा हैदर के दस्तावेज के बारे में जानकारी मांगी थी। इसमें पुलिस ने पूछा था कि सीमा हैदर पाकिस्तान की नागरिक है या नहीं? हालांकि, इस मसले पर अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर जो जवाब मिला है, वह बेहद ही चौंकाने वाला है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि अब तक सीमा हैदर की राष्ट्रीयता के बारे में पता नहीं चला है। पाकिस्तानी चैनल 'आज टीवी' में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा कि अब तक सीमा हैदर की पाकिस्तानी राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
पाकिस्तान को नहीं मिला कॉन्सुलर एक्सेस
अपने एक बयान में मुमताज बलोज ने मीडिया के सामने कहा कि भारत ने अभी तक सीमा हैदर को कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दिया है। कॉन्सुलर एक्सेस को आप ऐसे समझ सकते हैं कि किसी देश का व्यक्ति अगर किसी दूसरे देश की जेल में बंद है तो उसे कॉन्सुलर एक्सेस के तहत उस देश के राजनयिक या अधिकारी को जेल में बंद कैदी से मिलने दिया जा सकता है। जैसा कि अभी पाकिस्तान के अधिकारी को सीमा हैदर से मिलना हो तो उसे भारत से कॉन्सुलर एक्सेस लेना होगा।
इस दौरान पत्रकारों ने पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर सवाल किए। इस पर उन्होंने कहा कि भारत से आई अंजू के पास वैलिड दस्तावेज है। वह पाकिस्तान वीजा लेकर आई है, जो 20 अगस्त तक वैलिड है।
चर्चा में सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी
सीमा हैदर की लव स्टोरी पर इन दिनों भारत और पाकिस्तान की मीडिया चैनल्स में खूब चर्चा हो रही हैं। सीमा हैदर ने कहना है कि उसने ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान पहली बार नोएडा के सचिन मीणा से मुलाकात की थी। जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर और सचिन मीणा साल 2019 में पहली बार ऑनलाइन गेमिंग पबजी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में आ गई। पुलिस को जब इन दोनों के सरहद पार प्यार के बारे में पता चला तो पुलिस ने सीमा हैदर को बीते 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है।
सीमा हैदर का कहना है कि उसने सचिन से नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी और उसने हिंदू धर्म को भी अपना लिया है। सीमा हैदर कहती है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्हें डर हैं कि अगर वह पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। सीमा हैदर खुद को पाकिस्तान के बलोच और कराची की रहने वाली बताती है। हालांकि,अभी तक इसके बारे में पुलिस कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। नोएडा पुलिस ने इसलिए पाक के उच्चायोग से सीमा हैदर के बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस ने सीमा हैदर के फोन की जांच करवाने के लिए फॉरेंसिक टीम का इत्तेला किया है।
Created On :   27 July 2023 8:25 PM IST