म्यांमार भूकंप अपडेट: म्यांमार में भूकंप से भारत के साथ चार देशों की कांपी धरती, इमारतें ढहीं, पुल टूटे, दिल दहला देंगी तस्वीरें

- म्यांमार में आया भारी भूकंप
- 7.7 मैग्नीट्यूड थी रफ्तार
- वीडियो देखकर जानें हालात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार में दोपहर करीब 12 बजे एक खतरनाक भूकंप महसूस हुआ है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर नापने पर 7.7 दर्ज हुई है। धरती के लगातार हिलने से लोगों को तबाही के संकेत दिख रहे हैं। इस भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि इससे पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाइलैंड की भी जमीन कांप गई थी। इसके झटके पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में साफ महसूस हुए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कहां पर कैसे हैं हाल।
दो बार महसूस हुए भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके लगातार दो बार आए थे। पहला भूकंप म्यांमार में आया था और दूसरा थाईलैंड में आया था। म्यांमार के मांडले का फेमस ब्रिज भी भूकंप के झटकों से क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन थाइलैंड में हुए नुकसानों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, बैंकॉक में 1.7 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं और भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सभी लोग अपनी-अपनी बिल्डिंग्स से बाहर निकल आए थे और धूप में ही काफी देर खड़े रहे। बिल्डिंग से भागते हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें, भूकंप की वजह से भारत में किसी भी तरह का खास नुकसान नहीं हुआ है।
लोगों के ढहे घर
बैंकॉक की ढही बिल्डिंग
बिल्डिंग से पूल का गिरने लगा पानी
अपने आपको बचाते हुए नजर आए लोग
ढहा म्यांमार का मांडले ब्रिज
यह भी पढ़े -भारत का रियल एस्टेट सेक्टर 2030 तक पहुंच जाएगा 83 लाख करोड़ रुपये तक रिपोर्ट
Created On :   28 March 2025 2:35 PM IST