Bangladeshis protest: "पद छोड़ो, पद छोड़ो! हत्यारा यूनुस, हत्यारा यूनुस", ट्रंप-मोदी की मुलाकात से पहले बांग्लादेशियों का मोहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन

पद छोड़ो, पद छोड़ो! हत्यारा यूनुस, हत्यारा यूनुस, ट्रंप-मोदी की मुलाकात से पहले बांग्लादेशियों का मोहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन
  • आज होगी ट्रंप और मोदी के बीच मुलाकात
  • बांग्लादेशी नागरिकों ने किया जमकर प्रदर्शन
  • मोहम्मद यूनुस सरकार पर लगाया देश को बर्बाद करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। वे आज ढाई बजे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इससे पहले ब्लेयर हाउस (जहां प्रधानमंत्री मोदी ठहरे हुए हैं) के बाहर बांग्लादेशी नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ये सभी प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के मौजूदा पीएम मोहम्मद यूनुस को हटाने की मांग कर रहे थे।

बड़ी संख्या में एकजुट हुए बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ब्लेयर हाउस के बाहर जमकर नारे बाजी की। उनके हाथों में पोस्टर थे, जिस पर लिखा था - "पद छोड़ो, पद छोड़ो! हत्यारा यूनुस, हत्यारा यूनुस।"

अवैध नागरिक हैं मोहम्मद यूनुस

प्रदर्शन में शामिल अवामी लीग के कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा, 'डॉ. यूनुस खुद एक अवैध नागरिक है और उसने आतंकवादियों के सहयोग से बांग्लादेश की सत्ता हथिया ली है।' वहीं एक अन्य ने कहा, 'बांग्लादेश के संविधान के मुताबिक, शेख हसीना अभी भी हमारी प्रधानमंत्री हैं। यूनुस ने आतंकियों की मदद से उन्हें जबरदस्ती पद से हटाया है। लेकिन अब हम अपने देश में चुनाव चाहते हैं। चुनाव होने पर शेख हसीना दोबारा से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी।'

हम बांग्लादेश को बचाने चाहते हैं

ब्लेयर हाउस के बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा, 'हम यहां बांग्लादेश का समर्थन करने आए हैं। हम न्याय चाहते हैं। दुनिया को देखना चाहिए कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वहां सरेआम लोगों की हत्याएं की जा रही हैं और कोई उन्हें बचाने वाला भी नहीं है। बांग्लादेश इस समय बहुत बुरे हालात से गुजर रहा है, हम बांग्लादेश को बचाने चाहते हैं।'

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, 'बीते 5 अगस्त से यूनुस आतंकियों की मदद से बांग्लादेश पर राज कर रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर रोजाना हमले हो रहे हैं। खासकर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। आतंकी ग्रुप सेक्युलर संविधान को नहीं मानते हैं। हम निष्पक्ष तरीके से न्याय चाहते हैं क्योंकि यहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यहां हैं। हम अपना ध्यान उनकी ओर खींचना चाहते हैं, ताकि बांग्लादेश में लोगों को संवैधानिक हक मिल सके।'

Created On :   14 Feb 2025 1:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story