मोदी का दौरा: PM मोदी पहुंचे कुवैत, 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात, किन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?

PM मोदी पहुंचे कुवैत, 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात, किन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
  • मोदी पहुंचे कुवैत
  • हुआ भव्य स्वागत
  • भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों से की पीएम ने मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए शनिवार (21 दिसंबर) को कुवैत पहुंच चुके हैं। देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने, एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया। 43 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत का दौरे किया है।

पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के बीच के संबंध मजबूत होंगे। संभावना है कि दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़े -महाकुंभ में पुण्य कमाने आएंगी सैकड़ों संस्थाएं, हर श्रद्धालु को मिलेगा भरपेट भोजन

मोदी का भव्य स्वागत

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य कुवैत सिटी में प्रधानमंत्री मोदी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सभी लोगों के हाथों में भारत का झंडा था जिसे वह बेहद उत्साह के साथ लहरा रहे थे। जिसके बाद मोदी भारतीय प्रवासियों से मिले और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान सभी ने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।

यह भी पढ़े -दलित समाज के बच्चे 'डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप' से दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे अरविंद केजरीवाल

101 साल के पूर्व आईएफएस अधिकारी से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में 101 साल के पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की। उनके बेटे दिलीप हांडा ने कहा, "यह जीवन भर का अनुभव है। पीएम मोदी ने कहा कि वह खास तौर पर उनसे (उनके पिता) मिलने के लिए यहां आए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।

कलाकारों से मिले मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारत के सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया था। जिसके बाद पीएम ने सभी कलाकारों से मुलाकात की।

यह भी पढ़े -किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबियत पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, पीएम मोदी को दी किसानों की मांग मानने की सलाह

Created On :   21 Dec 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story