शहबाज सरकार की मुश्किलें बढ़ी: डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से पाकिस्तान में रुक गए कई प्रोजेक्ट्स, पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है असर
- शहबाज सरकार की मुश्किलें बढ़ी
- पाकिस्तान में रुक गए कई प्रोजेक्ट्स
- अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद पाकिस्तान को मिलने वाली सभी विदेश मदद को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते पाकिस्तान में जारी कई प्रोजेक्ट को रुक गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को मिलने वाली मदद की समीक्षा करने का फैसला किया है। रिव्यू होने के तक रोक लगी रहेगी। अमेरिका के इस कदम से पाकिस्तान में युनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डिवेलपमेंट (UNSAID) की ओर से जारी प्रोजेक्ट्स ठप हो गए हैं।
पाकिस्तान को लगा झटका
इसके अलावा एम्बेस्डर्स फंड फॉर कल्चरल प्रिजरवेशन की ओर से चल रहे प्रोजेक्ट्स भी अटक गए हैं। इसके माध्यम से पाकिस्तान में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण का काम चल रहा था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और उनके रखरखाव का काम करता है। कराची में स्थित अमेरिकी कौनसुलेट ने भी इसकी जानकारी दी है।
अमेरिकी कौनसुलेट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को मिलने मदद की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में रिव्यू तक मदद में रोक लगाने का फैसला लिया गया है। ट्रंप प्रशासन के फैसले के बाद से पाकिस्तान में जारी अमेरिकी मदद से चल रहे एनर्जी सेक्टर के 5 प्रोजक्ट को भी बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर असर
बता दें कि, ये सारे प्रोजेक्ट पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गति देते हैं। जिस पर अब रोक लगा दी गई है। अमेरिका के इस फैसले से पाकिस्तान में हेल्थ, ऐग्रिकल्चर, आजीविका, खाद्य सुरक्षा, बाढ़ मौसम और शिक्षा से जुड़े कई प्रोजक्ट पर भी असर पड़ेगा।
जियो न्यूज के मुताबिक, कुछ परियोजनाएं हमेशा के लिए बंद हो सकती है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अमेरिकी मदद से कितने प्रोजेक्ट पाकिस्तान में बंद हुए हैं। लेकिन यह साफ हो गया है कि अगर अमेरिकी प्रोजेक्ट पर रोक लगाता है तो उससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।
Created On :   29 Jan 2025 6:46 PM IST