ब्रिटिश: लंदन के प्रसिद्ध मार्लेबोन स्थित चिल्टर्न फायरहाउस होटल में लगी भीषण आग, 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

- इमारत की ग्राउंड फ्लोर की डक्टिंग में शुरू हुई थी आग
- बाफ्टा अवॉर्ड सम्मेलन के बाद नेटफ्लिक्स पार्टी का होना था आयोजन
- ग्राउंड फ्लोर शुरू हुई आग चार मंजिला तक पहुंची
डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटिश में लंदन के मार्लेबोन स्थित चिल्टर्न फायरहाउस होटल में अचानक भीषण आग लग गई। ऐतिहासिक और फेमस होटल में लगी आग को बुझाने के लिए 100 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और 20 दमकल गाड़ी लगी रही। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। होटल मशहूर हस्तियों की मेजबानी के लिए काफी प्रसिद्ध है। इमारत में लगी आग के बाद करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। होटल में आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग दोपहर के बाद इमारत की ग्राउंड फ्लोर की डक्टिंग में शुरू हुई और चार मंजिला होटल की छत तक फैल गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लंदन फायर ब्रिगेड के मुताबिक, चिल्टर्न फायरहाउस में आग लगी। चिल्टर्न फायरहाउस लंदन के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यहां लगी आग से सभी शहरवासी सोचने को मजबूर हो गए। आग की घटना ने शहर के लोगों को दिलों तक झकझोर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक होटल में रविवार को बाफ्टा अवॉर्ड सम्मेलन के बाद नेटफ्लिक्स पार्टी का आयोजन होना था।
Created On :   16 Feb 2025 11:01 AM IST