Israel's attacks on Hezbollah: लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजराइल के ताबड़तोड़ हमले जारी, 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजराइल के ताबड़तोड़ हमले जारी,  2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
  • इजराइली हमले में हमास का कमांडर ढेर
  • हमलों में लेबनान के 2000 से अधिक लोगों की मौत
  • 10 हजार से अधिक लोग विस्थापित

डिजिटल डेस्क, बेरूत। इजराइल के हिजबुल्ला के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे है। हमलों के बारे में जानकारी देते हुए लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में अब तक दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 127 बच्चे और 261 महिलाएं की जान चली गई।

बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर अभी भी इजराइली हमले जारी है। यहीं नहीं उन्होंने आगे बताया कि इजारइली हवाई हमलों की वजह से 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। इजराइली सेना ने उत्तरी लेबनान के शहर त्रिपोली में फिलिस्तनी शरणार्थी ठिकानों कैंप पर बममारी की, जिसमें अताल्लाह और उसके परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

इजराइली हवाई हमलों के चलते उस सड़क को तहस नहस कर दिया है, जिसका इस्तेमाल लेबनानी लोग सीरिया जाने के लिए करते थे। इजराइली हवाई हमलों में हमास की लड़ाकू ब्रिगेड अल-कसाम के कमांडर सईद अताल्लाह की जान चली गई।

Created On :   5 Oct 2024 4:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story