कजाकिस्तान प्लेन क्रैश मामला: 'हादसे की दोषियों की खैर नहीं, रूस ने खाई सजा देने की कसम', अजरबैजान का बड़ा दावा

हादसे की दोषियों की खैर नहीं, रूस ने खाई सजा देने की कसम, अजरबैजान का बड़ा दावा
  • बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइन का प्लेन हुआ था क्रैश
  • रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइल टकराने से हुआ हादसा
  • हादसे में 38 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अजरबैजान एयरलाइंस का विमान 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्ताउ इलाके में क्रैश हो गया था। इस हादस के लिए अजरबैजान ने रूस को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इसे लेकर रूस ने कसम खाई है कि वह हादसे के दोषियों को जरूर सजा दिलाएगा। सोमवार को (30 दिसंबर) को अजरबैजान के महाधिवक्ता की ओर से इस बात का दाा किया गया कि रूस की जांच एजेंसी ने उनसे वादा किया है कि वो दोषियों को न्याय के कटघरे में अवश्य खड़ा करेंगे।

दरअसल, जांच में यह साबित होने के बाद कि प्लेन पर रूस के एय़र डिफेंस मिसाइल ने हमला किया था, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने ये मांग की थी कि रूस कजाकिस्तान में हादसे का शिकार हुए इस विमान पर गलती से गोली चलाने की जिम्मेदारी ले। हादसे का शिकार हुए प्लेन में 67 यात्री सफर कर रहे थे, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी।

पुतिन मांगी माफी

रूसी अधिकारियों की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि प्लेन पर उनके एयर डिफेंस मिसाइल ने हमला किया था। हालांकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इसके लिए माफी मांगी है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुखद घटना के लिए माफी मांगते हैं और एक बार फिर मृतकों के परिवार के प्रति उनकी संवेदना है। बयान में आगे कहा गया, "उस समय ग्रोज्नी, मॉजडोक और व्लादिकावकाज इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका एयर डिफेंस जवाब दे रहा था।"

लेकिन, रविवार (29 दिसंबर, 2024) को अलीयेव ने रूस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रूसी अधिकारी इस पूरे हादसे को कवर अप करने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं मीडिया से बात करते हुए अजरबैजान के महाधिवक्ता ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि प्लेन को रूस की ओर से मार गिराया गया है। हम ये नहीं कह रहे हैं कि रूस ने ऐसा जानबूझकर किया है, लेकिन ऐसा उन्हीं की ओर से किया गया है।"

बता दें कि बुधवार (25 दिसंबर) को अजरबैजान एयरलाइंस का एयरोप्लेन कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बाद में जब एयरलाइन द्वारा हादसे की जांच कराई गई तो सामने आया कि रूसी मिसाइल के टकाराने से प्लेन क्रैश हुआ था। जांच रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से गलती से विमान पर हमला किया गया था। हमला सरफेस-टू-मिसाइल सिस्टम से किया गया था। तब रूस की ओर से हादसे के लिए यूक्रेन की ओर से किए गए ड्रोन हमले को जिम्मेदार ठहराया गया था। जिस पर यूक्रेन ने रूस के आरोपों को खारिज करते हुए हादसे की जांच की अपील की थी।

Created On :   30 Dec 2024 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story