हरकतों से बाज नहीं आ रहा PAK: कश्मीरी मुद्दे पर फिर निकाली पाकिस्तान ने भड़ास, PM शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाए आरोप

कश्मीरी मुद्दे पर फिर निकाली पाकिस्तान ने भड़ास, PM शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रविवार को आत्मनिर्णय दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिवस को कश्मीरी लोग के लिए मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए। पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा जम्मू और कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार की वकालात की है। उन्होंने कहा कि हम हम आगे भी राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर कश्मीरियों का समर्थन करते रहेंगे।

शहबाज शरीफ ने यूएन के प्रस्ताव पर कही ये बात

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि साल 1949 में आज यानी 5 जनवरी के दिन ही संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने उस ऐतिहासिक प्रस्ताव को अपनाया था, जो जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष जनमत संग्रह की गारंटी देता है। इस दौरान पाकिस्तानी पीएम ने बल देते हुए कहा कि आत्मनिर्णय का अधिकार संयुक्त राष्ट्र चार्टर का एक मुख्य सिद्धांत है। हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) आत्मनिर्णय के कानूनी अधिकार की वकालत करने के लिए प्रस्ताव पारित करता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह दर्भाग्य है कि कश्मीर के लोग सात दशकों से इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं पाए हैं।

पाकिस्तानी पीएम ने कहा, "अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा उतरे और ऐसा कदम उठाए, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोग आत्मनिर्णय के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।" इसके अलावा शहबाज शरीफ ने मानवाधिकारों के उल्लंघन को तत्काल रोकने, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और कश्मीरी लोगों के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की बहाली करने के संबंध में वैश्विक समुदाय से अनुरोध किया है।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तानी पीएम ने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर पर अपने कब्जे को मजबूत करने के लिए भारत कई मजबूत कदम उठा रहा है। इसकी शुरुआत 5 अगस्त, 2019 को भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से हुई। भारत का मकसद बहुसंख्यक कश्मीरी लोगों को उनकी मातृभूमि में ही एक अल्पसंख्यक समुदाय में बदलना है।"

पाकिस्तान के सरकारी रेडियो की मानें तो, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी दोहराते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीरी लोगों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बीते सात सालों से ज्यादा समय से भारत कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार से वंचित करने रहा है। भारत उन्हें उत्पीड़न और हिंसा में झोंकने का काम रहा है।

Created On :   5 Jan 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story