कनाडा पीएम की बढ़ी मुश्किलें: NDP नेता जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रूडो से मांगा रेजिग्नेशन, 23 सांसदों ने भी इस्तीफे को लेकर लिखा पत्र

NDP नेता जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रूडो से मांगा रेजिग्नेशन, 23 सांसदों ने भी इस्तीफे को लेकर लिखा पत्र
  • नहीं हो रही ट्रूडो की मुश्किलें कम
  • NDP नेता ने मांगा इस्तीफा
  • दर्जनों सांसदों ने लिखा लेटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोमवार (16 दिसंबर) को उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि 23 सांसदों ने भी पीएम के रेजिग्नेशन को लेकर एक लेटर लिखा है।

दरअसल, जगमीत सिंह ने कनाडा के पीएम को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ट्रूडो को इस समय अपने पद पर कायम नहीं रहना चाहिए।

ट्रूडो दे सकते हैं इस्तीफा

कनाडा के पीएम के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। सीटीवी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि ट्रूडो अपने रेजिग्नेशन का विचार बना रहे हैं। साथ ही, वह जल्द संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, NDP के नेता सिंह ने ट्रूडो से कई सवाल किए हैं। उन्होंने पीएम की नीतियों में खोट निकालते हुए कहा कि कनाडा वासियों को राशन लेने में मुश्किल आ रही है। उन्होंने ट्रूडो पर आरोप लगाया कि वह देश के मुख्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में उनका पीएम रहना ठीक नहीं है।

उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

कनाडा की वित्त मंत्री और डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को अपने पद से अचानक से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था कि, वह अब कनाडा के लिए एक ऊंचे स्तर पर ले जाने में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक साथ नहीं हैं। फ्रीलैंड संसद में आर्थिक गिरावट के आंकड़े पेश करने वाली थी, इसके पहले उन्होंने कहा था कि, "बीते कुछ हफ्तों से आप और मैं कनाडा को आगे ले जाने में असमंजस में हैं।" क्रिस्टिया को कैबिनेट में ट्रूडो की सबसे करीबी माने जाने वाले लोगों में गिना जाता है।

Created On :   17 Dec 2024 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story