अमेरिका की धमकी से डरे ट्रूडो!: ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी के बाद ट्रूडो हुए भावुक, फूट-फूटकर रोए, कहा- आसान नहीं आने वाला समय

ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी के बाद ट्रूडो हुए भावुक, फूट-फूटकर रोए, कहा- आसान नहीं आने वाला समय
  • कैमरे के सामने भावुक हुए ट्रूडो
  • कनाडा की जनता से की अपील
  • ट्रंप ने कनाडा पर लागू किया 25% टैरिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने पूरे दुनिया में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। हाल ही में ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जिसको लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कैमरे के सामने भावुक हो गए। मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रूडो जब उनके नौ साल के कार्यकाल और ट्रंप के सत्ता में रहते हुए लगाए गए टैरिफ के बारे में बोल रहे थे तो वह रोने लगे। पीएम ट्रूडो ने कहा कि आने वाला समय मुश्किल होने वाला है।

कनाडा से 25 परसेंट टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से वह टैरिफ को लेकर कई एलान कर चुके हैं जिससे दुनिया में थोड़ा तनाव पैदा हो गया है। ट्रंप ने कानाडा पर 25 परसेंट टैरिफ लागू किया है।

हम आपके साथ हैं- ट्रूडो

अपनी आखिरी मीडिया ब्रीफिंग में जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के नागरिकों से एक साथ रहने की अपील की। साथ ही, पीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने कनाडा के लोगों को हमेशा से ही प्रथमिकता दी है। मैं आप सब को यह बताना चाहता हूं कि हमें आपकी फिक्र है। कुछ भी हो जाए हम आपको न तो अभी और न ही आने वाले समय में उदास करेंगे। आपको बता दें कि, ट्रूडो कुछ ही दिन के लिए पीएम के तौर पर काम करेंगे।

अमेरिका-कनाडा संबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया है। इस प्रस्ताव को जस्टिन ट्रूडो सख्त लहजे में रिजेक्ट कर चुके हैं। हाल के दिनों में इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच थोड़ा तनाव देखने को मिला है।

Created On :   7 March 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story