जेडी वेंड का बयान: जेडी वेंस ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों की बढ़ाई चिंता, ग्रीन कार्ड को लेकर दिया बड़ा बयान

जेडी वेंस ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों की बढ़ाई चिंता, ग्रीन कार्ड को लेकर दिया बड़ा बयान
  • ग्रीन कार्ड है एक तरह का अमेरिका का स्थायी कार्ड
  • अमेरिका की नागरिकता का एक रास्ता है ग्रीन कार्ड
  • वेंस ने दिया है बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ग्रीन कार्ड पर एक बयान दिया है, जिससे भारतीय लोगों की चिंता बढ़ गई होगी। वेंस ने एक इंटरव्यू के समय कहा था कि, ग्रीन कार्ड का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि अमेरिका में कोई भी विदेशी यहां पर अनिश्चितकाल के तौर पर रह सकता है। ये ग्रीन कार्ड अमेरिका में हमेशा रहने की गारंटी बिल्कुल नहीं देता है। अमेरिकी टीवी चैनल पर 'द इंग्राहम एंगल' की एंकर लॉरा इंग्राहम के साथ एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा था कि, 'ग्रीन कार्ड वाले लोगों के पास अमेरिका में रहने का अनिश्चितकाल के तौर पर रहने का अधिकार नहीं है।'

क्या कहा वेंस ने?

जेडी वेंस ने कहा है कि, 'अगर विदेश मंत्री और राष्ट्रपति ये तय कर लें कि ये व्यक्ति अमेरिका में नहीं रह सकता है तो उस व्यक्ति को यहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। ये ग्रीन कार्ड का सामान्य अर्थ है।' बता दें, वेंस का ये बयान कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पास आउट और ग्रीन कार्ड होल्डर छात्र महमूद खलील की गरिफ्तारी के जवाब में दिया था। खलील इजराइल-हमास युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल था इसलिए उसको हिरासत में ले लिया था।

अमेरिकी नागरिकता पाने का सहारा

ग्रीन कार्ड एक तरह से अमेरिका का स्थायी निवासी कार्ड है। जिसकी मदद से विदेशी नागरिकों को आधिकारिक तौर पर अमेरिका में रहने और काम करने की अनुमति मिलती है। इसके ही आधार पर प्रवासी लोग अमेरिका की नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। ग्रीन कार्ड के सहारे अमेरिका में बड़ी संख्या में भारत के निवासी रहते हैं। अमेरिका में करीब 28 लाख नागरिकों के पास ग्रीन कार्ड है।

ट्रंप के चलते बढ़ी लोगों की मुश्किलें

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका में रह रहे प्रवासियों पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। कुछ अवैध प्रवासियों को सैन्य विमान में भर कर भेजा जा रहा है। वहीं, वैध प्रवासियों को भी अमेरिका में रहने के लिए ही वीजा और ग्रीन कार्ड तक पर हो रही सख्ती से गुजरना पड़ रहा था। इससे ये साफ हो गया है कि ट्रंप की सरकार रहते तक अमेरिका में स्थायी और अस्थायी दोनों ही तौर पर नागरिकता पाना आसान काम नहीं होने वाला है।

Created On :   15 March 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story