पद से इस्तीफा: जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने अगले महीने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का किया ऐलान
- अगले महीने एलडीपी के नए नेता के चुनाव तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे
- सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे
- अगले महीने नए अध्यक्ष का चुनाव होते ही पीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने अगले महीने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। किशिदा ने सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का भी ऐलान किया है। इन दोनों बात से साफ है कि एलडीपी के अगले महीने नए अध्यक्ष का चुनाव होते ही किशिदा पीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। अक्टूबर 2021 को फूमिया किशिदा ने जापान के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। किशिदा ने योशीहाइद सुगा की जगह ली थी। जापान में अगले महीने अक्टूबर में चुनाव होना हैं।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वे अगले महीने एलडीपी के नए नेता के चुनाव तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे। किशिदा के पीएम पद छोड़ने की मुख्य वजह पार्टी के भीतर विवाद बताया जा रहा है।
किशिदा के पीएम पद छोड़ने की वजह
पार्टी के कुछ नेता किशिदा सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर उठा रहे हैं। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि मौजूदा किशिदा सरकार के नेतृत्व में अगला आम चुनाव जीतना कठिन है। इन दिनों जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी विवादों में है और इसके यूनिफिकेशन चर्च के साथ संबंधों को लेकर हुए खुलासे और बीते साल दिसंबर में राजनीतिक फंडिंग को लेकर हुए विवाद से पार्टी विरोध का सामना कर रही है। एलडीपी नकारात्मक कारणों से लगातार चर्चा में है। यहीं नहीं बीते समय से किशिदा की कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग भी लगातार गिर रही है और यह पिछले आठ महीने से सिर्फ 20 प्रतिशत के करीब है।
Created On :   14 Aug 2024 9:12 AM IST