बाल बाल बचे नेतन्याहू: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर धमाका, बजने लगे सायरन

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर धमाका, बजने लगे सायरन
  • लेबनान से हिज्बुल्लाह ने किया ड्रोन हमला
  • इजराइली सुरक्षा बलों ने ड्रोन अटैक को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया
  • इजराइल के सुरक्षा सिस्टम में बड़ी चूक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर धमाका हुआ है। ये धमका पीएम नेतन्याहू के दक्षिणी हाइफ़ा के कैसरिया में स्थित आवास के बाहर ड्रोन से हमला होने से हुआ है।

इजराइली सुरक्षा बलों से हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन से हुए हमले से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हमला लेबनान से हिज्बुल्लाह ने किया है। हिज्बुल्लाह ने लेबनान से ड्रोन अटैक किया जो इजराइल के सुरक्षा सिस्टम को भेदते हुए पीएम नेतन्याहू के घर तक पहुंचा है।

आईडीएफ ने इस संबंध में जानकारी दी कि लेबनान से दागे गए रॉकेट की वजह से आज सुबह हाइफा रीजन में बजने वाले वॉर्निंग अलर्ट सायरन से बजने लगे थे। दक्षिणी हाइफ़ा के कैसरिया में इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर के पास एक ड्रोन में ब्लास्ट हुआ है। इजराइली सुरक्षा बलों ने ड्रोन अटैक को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया।

Created On :   19 Oct 2024 7:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story