समझौते के बाद फिर हमले: इजराइल ने हमास के एक और प्रमुख नेता ओसामा तबाश को मौत के घाट उतारा

- गाजा में तुरंत युद्धविराम की मांग
- जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने की मांग
- इजराइल ने गाजा के हिस्सों को अपना हिस्सा बनाने की दी धमकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने हमास के एक और प्रमुख नेता को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को इजराइली सेना ने दावा करते हुए बताया कि हमास के सैन्य खुफिया विभाग के चीफ ओसामा तबाश को एक हमले में ढेर कर दिया। उन्होंने ये भी बताया कि ये हमला दक्षिणी गाजा में हुआ। आपको बता दें तबाश हमास के सर्विलांस और हमलावर ईकाई का प्रमुख था। तबाश की मौत को लेकर अभी तक हमास की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। शुक्रवार को हुए इजराइली हमले को लेकर जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने गाजा में बिना देरी के युद्धविराम की मांग की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इजराइल और हमास के बीच दूसरे चरण के युद्धविराम समझौते को लेकर कोई बात आगे नहीं बढ़ी। जिसके चलते इजराइल ने गाजा में फिर से
तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में कहा कि गाजा में इजराइली हवाई हमलों का फिर शुरू होना, गाजा के लोगों के लिए पीछे जाने वाला कदम है। हमलों में आम नागरिकों की मौत से हम दुखी हैं और मांग करते हैं कि गाजा में तुरंत युद्धविराम लागू किया जाए। तीनों देशों के बयान में हमास से बंधकों को रिहा करने की अपील भी की गई है।
उन्होंने आगे यह भी कहा है कि गाजा पर हमास अब शासन न करे , और गाजा इजराइल के लिए आगामी समय में खतरा न बने। तीनों देशों के मंत्रियों ने अपने संयुक्त बयान में इजराइल से भी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करने और गाजा में मानवीय सहयाता भेजने की मंजूरी देने की अपील की है।
आपको बता दें यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों का संयुक्त बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बीते दिन शुक्रवार को इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हमास को बांकी बंधकों को रिहा करने की धमकी दी, अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो गाजा के कुछ इलाकों को अपने देश में मिला लेंगे।
Created On :   22 March 2025 9:31 AM IST