इजरायल का बड़ा हमला: ईद के मौके पर भी नहीं थम रहे इजरायल के हमले, गाजा के अलग-अलग इलाकों में बमबारी, 64 की मौत, दर्जनों घायल

ईद के मौके पर भी नहीं थम रहे इजरायल के हमले, गाजा के अलग-अलग इलाकों में बमबारी, 64 की मौत, दर्जनों घायल
  • इजरायल ने गाजा पर किया बड़ा हमला
  • मृतकों में महिलाएं-बच्चे शामिल
  • ईद के मौके पर गाजा में कोहराम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद उल फितर एक तरफ पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर इजरायल ने ईद के मौके पर भी गाजा को नहीं बख्शा बल्कि हमला कर दिया। इजरायल ने गाजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हमले किए। जिसमें 64 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, दर्जनों जख्मी बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गाजा के अलग-अलग इलाकों में बमबारी की गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

हमास ने हमलों को लेकर क्या कहा?

हमसा ने इजरायल के इस हमले की जमकर आलोचना की है। हमास का कहना है कि यह हमले इजरायल की फासीवादी सोच को दिखाता है। आपको बता दें कि, रविवार (30 मार्च) को फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता आपातकालीन कर्मचारियों की डेड बॉडीज बरामद की थी। समूह का कहना है कि हाल ही में इजरायल सेना के हमलों में उन्होंने अपनी जान गंवा दी थी।

इजरायल के ताबड़तोड़ हमले

इजरायल ने सीज फायर की समाप्ति के बाद इजरायल ने गाजा पर एक के बाद एक हमले बोलने शुरु कर दिए हैं। पहले इजरायली एयरफोर्स ने हमास के ठिकानों पर हवा से ही बम के गोले बरसाए। तो अब इजरायली डिफेंस फोर्स ने जमीनी कार्रवाई भी शुरु कर दी है। इजरायल के हमलों के बाद हमास भी अटैकिंग मोड में आ गया था। हमास ने बीते दिनों तेल अवीव में कम से कम 3 रॉकेट दागे थे। हालांकि इजरायल का दावा किया था कि हमास के इन रॉकेटों को कोई नुकसान करने से पहले हवा में ही नष्ट कर दिया गया।

Created On :   31 March 2025 9:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story