बांग्लादेश हिंसा: ISKCON मंदिर पर एक बार फिर हमला, पेट्रोल डालकर लगाई आग, हिंसा के खिलाफ भारत में भी विरोध की लहर

ISKCON मंदिर पर एक बार फिर हमला, पेट्रोल डालकर लगाई आग, हिंसा के खिलाफ भारत में भी विरोध की लहर
  • बांग्लादेश में हिंसा जारी
  • आग के हवाले इस्कॉन मंदिर
  • विग्रह क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया गया है। देश की राजधानी ढाका के चुराग थाना क्षेत्र में स्थित ISKCON में रविवार (8 दिसंबर) को सुबह आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने मंदिर में घुसते ही तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। फिर भगवान के विग्रहों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस्कॉन के महासचिव चारू चंद्र दास का कहना है कि आग को जल्द से जल्द बुझा दिया गया। लेकिन विग्रह क्षतिग्रस्त हुए। फिलहाल, इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर सामने नहीं आई है।

पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं और मंदिरों को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार (7 नवंबर) को भी एक इस्कॉन मंदिर में उपद्रवियों ने आग लगाई थी। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों को लेकर भारत में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए यूनुस जिम्मेदार ज्योतिर्मय महतो

TMC नेता ने लिया विरोध रैली में हिस्सा

टीएमसी नेता कुणाल घोष, बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ नागेंद्र मिशन और बंगाली नागरिक मंच द्वारा आयोजित विरोध रैली में शामिल हुए। घोष ने पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा- हम बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि चूंकि हम (पश्चिम बंगाल) एक राज्य हैं, इसलिए इस अंतरराष्ट्रीय मामले में हमारी कोई भूमिका नहीं है। लेकिन, केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्हें बांग्लादेश में हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

यह भी पढ़े -कट्टरपंथियों ने हिंदुओं और मंदिरों को लेकर फिर उगला जहर, खुलेआम धमकी देते हुए कहा - 'इस्कॉन पर बैन लगाओ वरना सबको तलवारों से काट देंगे'

चिन्मय दास की गिरफ्तारी

बांग्लादेश के चटगांव में सोमवार (25 नवंबर) को इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट कर लिया गया था। जिसके बाद हिंदू समाज इस गिरफ्तारी का विरोध करने सड़कों पर उतर आए। वहीं, गुस्साए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हमला बोल दिया। जानकारी है कि इस हमले में 50 लोग जख्मी हुए थे। इसके अलावा हिंदुओं ने मौलवी बाजार में बड़ी रैली भी निकाली थी। लोग अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर हर हर महादेव और जय सियाराम के जयकारे लगा विरोध प्रदर्शन किया। इस तरह से देश में हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़क उठी जो कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन मंदिरों और इस्कॉन के अन्य सदस्यों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   8 Dec 2024 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story