आतंकवादियों के हमले: इराक की राजधानी बगदाद में आईएस का हमला, पांच लोगों की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में आईएस का हमला, पांच लोगों की मौत
  • एक अधिकारी और चार सैनिकों की मौत
  • आतंकवादियों ने सैन्य चौकियों पर हमला किया
  • आईएस के एक आतंकवादी की गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में आतंकवादी संगठन आईएस ने पुलिस चौकियों पर हमला किया। हमले में दोनों पक्षों पुलिस और आतंकियों के बीच भीषण झड़प हुई। इसमें एक अधिकारी और चार सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। हमला बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में हुआ। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में सोमवार को अधिकारी समेत पांच कर्मियों की मौत हो गई। एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी है।

यूनीवार्ता न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रांतीय पुलिस कमांड के मीडिया कार्यालय के मोहम्मद अल-बाज़ी ने बताया कि हमला शाम को हुआ जब आतंकवादियों ने प्रांत के पूर्वी हिस्से में ऊबड़-खाबड़ मेटिबिजाह क्षेत्र में सैन्य चौकियों पर हमला किया। हमले में दोनों पक्षों के बीच भीषण झड़प हुई।

उन्होंने कहा कि झड़प के कारण एक रेजिमेंट के कमांडर और चार सैनिकों की मौत हो गई साथ ही छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमलावरों के बीच हताहत होने के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हमलाइराकी रक्षा मंत्रालय से संबद्ध खुफिया निदेशालय ने सोमवार को भी एक बयान में बगदाद से लगभग 40 किमी दक्षिण में लतीफिया शहर में आईएस के एक आतंकवादी की गिरफ्तारी की घोषणा की। आतंकवादी पर नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले करने का आरोप लगाया गया।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक एक रक्षा सूत्र ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने मतेबीजा गांव में सेना की चौकी पर हमला किया, जिसमें चार सैनिक और रेजिमंट कमांडर मारे गए। आईएसआईए ने 2014 में इराक और पड़ोसी देश सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और आंतक के शासन की शुरुआत की थी। इसे 2017 में इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा समर्थित इराकी बलों ने हराया था। जनवरी में प्रकाशित एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि इराक और सीरिया में आईएसआईएस के 3000 से 5000 लड़ाके हैं।

Created On :   14 May 2024 4:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story