इजरायल ईरान युद्ध: कितनी है ईरान की ताकत जो इजरायल पर बोल दिया डायरेक्ट हमला? जानें कौन है दोनों में ज्यादा ताकतवर

कितनी है ईरान की ताकत जो इजरायल पर बोल दिया डायरेक्ट हमला? जानें कौन है दोनों में ज्यादा ताकतवर
  • कितनी है ईरान और इजरायल की ताकत?
  • इजरायल का सैनिक बल ज्यादा
  • ईरान का मिसाइल भंडार ज्यादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध बढ़ता जा रहा है। ईरान ने इजरायल पर डायरेक्ट हमला बोल दिया। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इन दोनों में ज्यादा ताकतवर कौन है। ईरान और इजरायल की मिसाइलों की बात करें तो ईरान बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन के मामले में पूरे मिडिल ईस्ट में सबसे आगे है। वहीं इजरायल की बात करें तो ये अपने डिफेंस सिस्टम आयरन डोम के लिए जाना जाता है। हालांकि, आधुनिक विमानों के मामले में भी इजरायल आगे है।

कितनी है सैनिकों की संख्या?

ग्लोबल फायर इंडेक्स की वजह से ईरान की मिलिट्री पावर दुनिया में 14वें नंबर पर आती है। वहीं इजरायल 17वें नंबर पर रखी जाती है। इजरायल के पास 11 लाख 80 हजार सैनिक हैं जिसमें से एक्टिव सैनिक 6 लाख 10 हजार हैं। वहीं ईरान के पास 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं और सिर्फ 1 लाख 70 हजार एक्टिव हैं।

एयरफोर्स में अंतर

इजरायल और ईरान की एयरफोर्स के बारे में बताएं तो ईरान के पास 551 एयरक्राफ्ट हैं। जिसमें से 186 फाइटर जेट, 23 अटैकिंग विमान, 86 ट्रांसपोर्ट विमान और 129 हेलिकॉप्टर हैं। वहीं इजरायल की बात करें तो इजरायल के पास टोटल 612 एयरक्राफ्ट हैं। जिसमें से 241 फाइटर जेट, 39 अटैकिंग विमान, 12 ट्रांसपोर्ट विमान और 146 हेलिकॉप्टर हैं। विमानों की बात करें तो इजरायल के पास एफ-15 और एफ-35 जैसे नए लड़ाकू विमान हैं और वहीं ईरान के पास पुराने ही फाइटर प्लेन्स हैं।

ईरान के पास कितनी मिसाइल?

मिसाइलों की बात करें तो ईरान इस मामले में काफी तेज है। ईरान की सेजिल मिसाइल का रेंज 2500 किमी तक है। वहीं खैबर मिसाइल की रेंज 2000 किमी तक है। इसके अलावा ईरान की हज कासिम मिसाइल की रेंज 1400 किमी और शहाब-1 की 300 किमी तक रेंज है, शहाब-2 की रेंज 800 से 1000 किमी तक है, जुल्फगार की 700 किमी तक रेंज है। वहीं ईरान की केएच-55 की 3000 किमी तक की रेंज है। ऐसे ही ईरान के पास बैलिस्टिक मिसाइल का पूरा भंडार है।

Created On :   3 Oct 2024 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story