ईरान का बयान: इजरायल के हमला करने के बाद ईरान देगा अब जवाब या रहेगा शांत? सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने कहा...
- इजरायल ने किया ईरान पर ताबड़तोड़ हमला
- ईरान ने दिया हमले पर बयान
- हमले से ईरान परमाणु फैसिलिटी पर नहीं पड़ा असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट में शनिवार को इजरायल की तरफ से किए गए हमलों ने ईरान पर तबाही मचा दी है। इजरायल की तरफ से बम की बारिश करने के बाद इस क्षेत्र में एक और युद्ध की उत्पत्ति होने लगी है। इजरायल के हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बयान दिया है।
खामेनेई ने क्या कहा?
ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई ने रविवार को कहा कि है कि, 'इजरायल के हमले को ना तो बढ़ाकर पेश करना चाहिए और ना ही कम करके बताना चाहिए।' उन्होंने बदले की कार्रवाई का आह्वान नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा है कि ईरान को इजरायल के आक्रामक हमले का जवाब देने का पूरा अधिकार है।
ईरान के बारे में लगा रहा गलत अनुमान
ईरान के सुप्रीम लीडर ने ये भी कहा है कि इजरायल की सेना ईरान के बारे में गलत अनुमान लगा रही है। क्योंकि इजरायल ने अभी ईरान के लोगों, उनकी शक्तियों और उनके दृढ़ संकल्प के बारे में जानना अभी बाकी है। खामेनेई ने आगे कहा कि, इजरायल की सेना को ईरान के राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत, इच्छाशक्ति और पहल के बारे में समझाना जरूरी है। ये अधिकारियों पर निर्भर है कि वो ईरानी लोगों की शक्ति और इच्छा को इजरायल के शासन तक पहुंचाएं और इस देश के हितों को पूरा करने वाली कार्रवाई कैसे करें।
ईरान ने दी चेतावनी
ईरान ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपनी रक्षा खुद करेगा। इसके बाद इजरायल ने कहा कि अगर उसने आगे कार्रवाई की तो तेहरान को भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन ने ईरान से युद्ध को विराम देने की मांग की है।
इजरायल ने की ईरान पर बमों की बारिश
आईडीएफ के मुताबिक, इजरायल की वायु सेना ने शनिवार की सुबह तीन चरणों में ईरान पर हमले किए हैं। ये कार्रवाई 1 अक्टूबर 2024 को तेहरान बैलिस्टिक में मिसाइल के अटैक का बदला था। अलजजीरा के अनुसार ईरान की मीडिया ने शनिवार को बताया है कि इजरायल हवाई हमलों में करीब चार सैन्यकर्मी मारे गए हैं। साथ ही रडार सिस्टम भी बर्बाद हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि इजरायल के हमले के बाद ईरान की परमाणु फैसिलिटी पर कोई भी असर नहीं पड़ा है।
Created On :   27 Oct 2024 4:26 PM IST