इमरान खान को अब जान का खतरा, जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम के वकीलों ने जेल में की ये सुविधाएं देने की अपील

इमरान खान को अब जान का खतरा, जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम के वकीलों ने जेल में की ये सुविधाएं देने की अपील
इमरान खान को अब जान का खतरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गिफ्ट से जुड़े (तोशाखाना) मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल कैद की सजा मिलने के बाद भी उनकी मुश्किलें बरकरार है। पीटीआई प्रमुख इमरान खान को अब मौत का डर सता रहा है। इस वक्त वह पंजाब प्रांत के अटक जेल में सजा काट रहे हैं। यह वही जेल है जहां पाकिस्तान प्रांत के खूंखार कैदियों को रखा जाता है। इमरान खान के वकीलों की दरख्वास्त पर जेल में उनकी सेहत के लिए डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इधर, पीटीआई नेताओं ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में फरियाद डाली है कि इमरान खान को किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाए।

याचिका में पीटीआई नेताओं की अपील

गौरतलब है कि सोमवार को पीटीआई के अध्यक्ष ने अदालत से याचिका दायर की है कि इमरान खान को अटक से अदियाला जेल में शिफ्ट किया जाए। साथ ही, दायर याचिका में पीटीआई के नेताओं ने मांग की है कि उनकी (इमरान खान) "शिक्षा, आदतों और सामाजिक और राजनीतिक स्थिति" को देखते हुए उन्हें जेल में बेहतर सुविधाएं भी दी जाएं।

याचिका में लिखा है, 'इमरान खान का ताल्लुक एक संपन्न परिवार से रहा है। इसके अलावा वे अपनी शिक्षा, आदतों और समाज में सामाजिक और राजनीतिक स्थिति के कारण बेहतर जीवन जीने के भी आदी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है और वे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कप्तान भी रह चुके हैं। ऐसे में वे बेहतर जेल में रहने के हकदार हैं।'

इमरान खान की मुश्किलें

5 अगस्त के दिन इमरान खान को जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले में भ्रष्ट आचरण के रूप में आरोपी पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, इमरान खान इन आरोप को सिरे से खारिज करते नजर आ रहे हैं। न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने अपने फैसले में लिखा, "पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ संपति की गलत घोषणा के आरोप साबित हुए हैं।" अदालत ने इमरान खान पर तीन साल की जेल और 1 लाख रुपए की जुर्माने की सजा सुनाई। इसके अलावा अदालत ने इमरान खान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा।

इसके बाद इमरान खान को गिरफ्तार कर अटक जेल ले जाया गया। खान के वकील नईम हैदर पंजोथा के माध्यम से आज पता चला कि इमरान खान को "9*11 की कोठरी" में रखा गया है। आज वकील नईम हैदर ने अपनी याचिका में अपील की है कि इमरान खान को कानूनी टीम, निजी चिकित्सक और परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाए। पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान के लिए एक डॉक्टर की टीम को नियुक्त किया गया है , डॉक्टरों की टीम दो शिफ्टों में उनकी जांच कर रहे हैं।

Created On :   7 Aug 2023 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story