Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर ने की कंपनी बंद करने की घोषणा, जानें क्या बताई वजह?
- हिंडनबर्ग रिसर्च कंंपनी हुई बंद
- अडानी ग्रुप के खिलाफ जारी की थी रिपोर्ट
- बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला की सामने आई प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद हो गई है। इसकी घोषणा कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने की। यह जानकारी एक्स पोस्ट के जरिए दी गई। आपको बता दें कि, यह वही कंपनी है जिसने अडानी ग्रुप और सेबी के खिलाफ रिपोर्ट जारी की थी जिससे सनसनी मच गई थी। रिपोर्ट में अडानी समूह के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी के संगीन इल्जाम लगाए थे।
क्यों बंद हुई कंपनी?
नेथन एंडरसन का बताया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का फैसला काफी विचार के बाद ही लिया गया है। लेकिन उन्होंने कंपनी को बंद करने की कोई साफ वजह नहीं बताई है। एंडरसन का कहना है कि कंपनी की शुरुआत जिस वजह से की गई थी, उसके पूरा हो जाने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के फाउंडर ने यह स्पष्ट किया कि उनका यह फैसला काफी निजी है।
A Personal Note From Our Founderhttps://t.co/OOMtimC0gV
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) January 15, 2025
नाथन एंडरसन ने क्या कहा?
कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने कहा कि कोई एक खास बात नहीं है। कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा निजी मुद्दा नहीं। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक निश्चित समय पर एक सफल करियर एक स्वार्थी काम बन जाता है। अब मुझे अपने आप में कुछ सहजता महसूस हुई है, शायद मेरे जीवन में पहली बार। उन्होंने आगे कहा कि शायद मैं यह सब हमेशा के लिए कर सकता था, लेकिन मुझे पहले खुद को कुछ हद तक नरक से गुजरना पड़ा। तीव्रता और ध्यान बाकी दुनिया और उन लोगों को खोने की कीमत पर आया है जिनकी मुझे परवाह है। अब मैं हिंडनब को अपने जीवन का एक अध्याय मानता हूं, ना कि एक केंद्रीय चीज जो मुझे परिभाषित (Define) करती है।
बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला का बड़ा दावा
हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट एक सुपारी ली गई थी, किस तरह से भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाया जाए। भारत में आर्थिक आतंकवाद फैलाने के लिए ये सुनियोजित ढंग से स्पॉन्सर्ड, मैनिपुलेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। आज राहुल गांधी से सवाल है कि हिंडनबर्ग ने ताला बंद कर दिया, आप अपना प्रोपेगेंडा कब बंद करेंगे। ये कोई संयोग है या सोचा समझा प्रयोग है या सोरोस के द्वारा स्पॉन्सर्ड उद्योग है।
Created On :   16 Jan 2025 11:49 AM IST