इजरायल-हिजबुल्लाह जंग: इजरायल पर हिजबुल्लाह ने दागी 20 मिसाइलें, निशाने पर था मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट का हेड क्वार्टर

इजरायल पर हिजबुल्लाह ने दागी 20 मिसाइलें, निशाने पर था मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट का हेड क्वार्टर
  • इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध नहीं ले रहा थमने का नाम
  • हिजबुल्ला ने दागे तेल अवीव पर 20 रॉकेट
  • इजरायल ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और लेबनान के बीच की जंग दिन ब दिन गंभीर रूप लेती जा रही है। इस बीच आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने बड़ा बयान जारी किया है। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर रॉकेट दागे हैं। इस हमले को तेल अवीव में स्थित निरीट क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने यह अटैक लेबनान की जनता के साथ-साथ फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के समर्थन में किया है। आतंकी संगठन का दावा है कि उन्होंने सैन्य खुफिया यूनिट को निशाने पर लिया था। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने इस हमले की पुष्टी करते हुए जानकारी दी है कि हिजबुल्लाह ने कम से कम 20 मिसाइलें छोड़ी हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े -गाजा पट्टी में इजराइल ने फिर किया खतरनाक हमला, 87 लोगों की हुई मौत, कई घायल, लेबनान में बैठे आतंकियों को भी टारगेट कर रही है इजरायली सेना

हमले का वीडियो

इजरायल की मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि इजरायल के मागन माइकल नामक शहर में मिलाइल के कुछ टुकड़े गिरे। जिससे एक बिल्डिंग और गाड़ियों को नुकसान हुआ। हिजबुल्लाह ने रॉकेट अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उनके निशाने पर तेल अवीव में इजरायल की सैन्य खुफिया यूनिट 8200 का मुख्यालय था। मीडिया के अनुसार, हिजबुल्लाह की ओर से भारी मिसाइल हमले का सामना करने के लिए तेल अवीव में हवाई सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। जानकारी है कि, मिसाइल हमले के चलते तेल अवीव में बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सभी हवाई यातायात को रोक दिया है।

यह भी पढ़े -गाजा पट्टी में इजराइल ने फिर किया खतरनाक हमला, 87 लोगों की हुई मौत, कई घायल, लेबनान में बैठे आतंकियों को भी टारगेट कर रही है इजरायली सेना

Created On :   22 Oct 2024 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story