युद्ध के बीच: इस्लामिक देशों के समर्थन के बाद हमास ने इजरायल को दी धमकी

इस्लामिक देशों के समर्थन के बाद हमास ने इजरायल को दी धमकी
  • दो धड़ों में बंटी दुनिया
  • पश्चिमी देश इजरायल तो इस्लामिक देश फिलिस्तीन के साथ
  • हमास की इजरायल बंधकों का मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच हमला जारी है। दोनों की ओर से की जा रही बमबारी में अब तक 1600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जारी संघर्ष के बीच हमास के हमलों के विरोध में कई देश इजरायल के साथ आ गए है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर हमास के हमलों की निंदा की है। व्हाइट हाउस के एक बयान में सामने आया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना समर्थन इजरायल को दिया है। व्हाइट हाउस के संयुक्त बयान में आतंकी संगठन हमास की निंदा की गई। सभी देशों ने हमास के हमलों को अवैध बताते हुए उनकी सार्वभौमिक रूप से निंदा की गई है साथ ही व्हाइट हाउस ने कहा कि इन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता ।

आपको बता दें पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन किया है, जबकि पश्चिमी एशिया के इस्लामिक देश फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के समर्थन में हैं। कई लोगों की जान जाने के बाद भी हमास ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकते हैं तो वह इजरायली बंधकों की हत्या कर देगा।

Created On :   10 Oct 2023 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story