आम चुनाव: पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान ने राजनैतिक चुनौतियों के बीच कहा मैं बातचीत के लिए तैयार
- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान
- राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर
- रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है इमरान खान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आम चुनावों के चलते राजनैतिक दलों में मनमुटाव चल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजनीतिक चुनौतियों के बीच में उन्होंने कहा है कि मैं बातचीत के लिए तैयार हूं। कठिन चुनौती का सामना कर रही पीटीआई अब मुश्किलों से घिरी हुई है। उसके मुख्य विरोधी राजनैतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने पहले ही देशव्यापी अभियान शुरू कर दिया है और राष्ट्रीय और प्रांतीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए टिकट बांट दिए हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न भी छीन लिया गया और पीटीआई के साथ कोई अलायंस करने को तैयार नहीं है। इमरान खान और उनके करीबियों के नामांकन भी रद्द कर दिए गए।
पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए पूर्व पीएम खान ने कहा कि नियंत्रित संसद बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी गलती एक कमजोर सरकार को स्वीकार करना था। एक कमजोर सरकार के बजाय, मुझे फिर से चुनाव कराना चाहिए था। कमजोर गठबंधन सरकार के बजाय विपक्ष में बैठना बेहतर होगा। पीटीआई संस्थापक ने कहा एक कमजोर सरकार या त्रिशंकु संसद देश के सामने मौजूद आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सुधार केवल मजबूत सरकार ही कर सकती है।
आपको बता दें चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। जबकि पूर्व पीएम खान कई मामलों को लेकर रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं एक राजनेता हूं। पिछले 19 महीनों से मैं कह रहा हूं कि मैं बातचीत के लिए तैयार हूं।
अप्रैल 2022 में पीटीआई के संस्थापक इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री कुर्सी से हटा दिया था। आम चुनाव में उन्हें कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कई फैसलों में असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद कई इलाकों में हिंसा हुई, जिसमें उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया।
Created On :   20 Jan 2024 9:18 AM IST