उत्सुकता: अगले सप्ताह श्रीलंका का दौरा कर सकते है विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा जयशंकर की यात्रा को लेकर हमारे देश में उत्सुकता

अगले सप्ताह श्रीलंका का दौरा कर सकते है  विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा जयशंकर की यात्रा को लेकर हमारे देश में उत्सुकता
  • ब्रिक्स में शामिल होना चाहता है श्रीलंका
  • विदेश मंत्रालय की ओर से नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
  • आखिरी बार अक्टूबर 2023 में किया था दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जून को श्रीलंका की यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकारी एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि श्रीलंका जयशंकर की यात्रा को लेकर उत्सुक है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी आगामी दिनों में द्वीपीय राष्ट्र का दौरा करने की उम्मीद है। हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक जयशंकर की यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर जयशंकर के दौरे की पुष्टि होती है तो नई सरकार में भारत के विदेश मंत्री नियुक्त होने के बाद जयशंकर की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने हाल ही में ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए अपने देश की उत्सुकता व्यक्त की थी। साथ ही भारत की सराहना करते हुए कहा था कि नई दिल्ली के इसका हिस्सा बनने के बाद यह समूह एक ‘अच्छी संस्था’ बन गया है। उन्होंने कहा था कि श्रीलंका जब भी औपचारिक रूप से ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए आवेदन करेगा तो सबसे पहले भारत से संपर्क करेगा।

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी की जयशंकर के संभावित दौरे के बाद भारत के प्रधानमंत्री भी श्रीलंका का दौरा कर सकते हैं। साबरी नेआगे कहा कि भारतीय नेताओं की ये श्रीलंकाई यात्राएं प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के शामिल होने के बाद की अगली कड़ी का हिस्सा है।

आपको बता दें विदेश मंत्री जयशंकर आखिरी बार अक्टूबर 2023 में श्रीलंका गए थे। उस समय वो 23वीं मंत्रिपरिषद की बैठक और हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) के वरिष्ठ अधिकारियों की 25वीं समिति में भाग लेने के लिए कोलंबो गए थे।

श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के मुताबिक हाल ही में भारत में हुई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की बैठक के दौरान, जयशंकर ने भारतीय निवेश के साथ श्रीलंका में शुरू की गई विकास परियोजनाओं को तेजी से फिर से शुरू करने की बात कही थी, इन योजनाओं को पहले बीच में ही रोक दिया गया था।

Created On :   16 Jun 2024 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story