हज 2024: सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, अब लोकल एटीएम कार्ड पेमेंट का कर पाएंगे इस्तेमाल

सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, अब लोकल एटीएम कार्ड पेमेंट का कर पाएंगे इस्तेमाल
  • एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे हज यात्री
  • सऊदी में इस्तेमाल होने वाले कार्ड की लिस्ट जारी की गई
  • यात्रियों को कैश की न हो तकलिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक ने रविवार (9 जून, 2024) को हज यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इस बार हज यात्री यात्रा के दौरान अपने देश के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। सऊदी के सेंट्रल बैंक ने ये कदम हज यात्रियों की मांग और ट्रांसजेक्शन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।

सऊदी के अखबार अल इखबारिया की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हज यात्री अपने लोकल एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर बैंक ने यह भी साफ कर दिया है कि कार्ड इंटरनेशनल यूज के लिए होना जरूरी है। साथ ही, सऊदी के नेशनल पेमेंट सिस्टम माडा का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिसमें माडा के जरिए यात्री कैश भी निकाल सकते हैं। इस पेमेंट सिस्टम के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन की जा सकती हैं। जिसे अरब के सेंट्रल बैंक ने शुरू किया है।

अब इन कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे हज यात्री

सेंट्रल बैंक ने सऊदी में इस्तेमाल होने वाले कार्ड की लिस्ट जारी की है। जिसमें वीजा, मास्टरकार्ड, यूनियन पे, डिस्कवर, अमेरिकन, एक्सप्रेस, गल्फ पेमेंट को, अकफ नेटवर्क कार्ड का जिक्र किया है। यात्रियों का मक्का, जेद्दाह और मदीना में कैश के ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से सेंट्रल बैंक ने इन इलाकें की बैंक में 5 बिलियन सऊदी रियाल बैंक नोट और कोइन भेजे गए हैं। जिससे यात्रियों को कैश की तकलिफ न हो। भारत में इसकी कीमत रुपये में 1 खरब 11 अरब 35 करोड़ 46 लाख 63 हजार 350 रुपये बैठती है।

हज के ये नियम न पालन करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

हज इस्लाम के पांच पवित्र स्तंभों में से एक है। हर मुसलमान जो आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम है। उसे जिंदगी में एक बार हज करना जरूरी है। इस साल हज यात्रा 14 जून से शुरू हुआ है जो 19 जून तक चलेगी। जिसमे दुनियाभर के मुसलमान हिस्सा ले रहे हैं। इस बार सऊदी अरब ने हज हज यात्रियों के लिए नियम और भी सख्त कर दिए हैं। जहां कोई भी यात्री बिना परमिट के हज की यात्रा के लिए नही जा सकता। यदि कोई भी यात्री इसका उल्लंघन करता है तो उस पर 2 लाख 22 हजार 651 रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही हज नियम तोड़ने वाले विदेशी नागरिक को निर्वासित कर दिया जाएगा।

Created On :   25 Jun 2024 3:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story