मस्क का बड़ा दावा: क्या कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो जीतेंगे आगामी चुनाव? टेस्ला मालिक एलन मस्क ने की बड़ी भविष्यवाणी
- एलन मस्क का बड़ा दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस बीच टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि पीएम आगामी चुनाव में टिक नहीं पाएंगे। यह बयान मस्क ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिया। दरअसल, ‘Robert Ronning’ नामक एक्स यूजर ने मस्क से मदद की मांग करते हुए एक पोस्ट के जरिए कहा था कि- हमें आपकी मदद की जरूरत है ताकि पीएम ट्रूडो से पीछा छूट सके।
'ट्रूडो नहीं टिक पाएंगे...' मस्क
एलन मस्क ने ट्रूडो को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, 'आगामी चुनाव में वह टिक नहीं पाएंगे।' आपको बता दें कि, अगले साल कनाडा में इलेक्शन होने हैं। माना जा रहा है कि शायद इस बार जस्टिन ट्रूडो का चुनाव जीतना मुश्किल लग रहा है।
He will be gone in the upcoming election
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
कनाडा-भारत तनाव
बीते कुछ महीनों से भारत और कनाडा के बीच गर्मा-गर्मी की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इलसिए क्योंकि कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाता आ रहा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल संसद में कहा था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का बड़ा हाथ है। यह पहली बार था जब उन्होंने भारत पर आरोप लगया था। हालांकि, पीएम ने उसके बाद भी इसी तरह के आरोप कई बार लगाए हैं। इस इल्जाम का विरोध करते हुए भारत ने कनाडा से सबूत मांगे हैं। लेकिन अभी तक आरोप सिद्ध करने वाले कोई भी सबूत नहीं दिए गए। वहीं, भारत ने कनाडा के पीएम पर उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रूडो यह सब सिर्फ और सिर्फ खालिस्तानी लोगों को खुश करने के लिए कर रहे हैं ताकि उन्हें आगामी चुनाव में फायदा हो सके।
Created On :   8 Nov 2024 10:35 AM IST