डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी पर विवादित टिप्पणी: डेमोक्रेटिक नेता ने मेलानिया ट्रंप के खिलाफ दिया बयान, एलन मस्क ने लगाई फटकार, कहा - 'वो समय आएगा...'

डेमोक्रेटिक नेता ने मेलानिया ट्रंप के खिलाफ दिया बयान, एलन मस्क ने लगाई फटकार,  कहा - वो समय आएगा...
  • अमेरिका में मेलानिया ट्रंप की नागरिकता पर विवाद
  • डेमोक्रेटिक नेता मैक्सिन वाटर्स के बयान पर बवाल
  • एलन मस्क ने डेमोक्रेटिक नेता को लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी की नेता मैक्सिन वाटर्स द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर किए गए बयान पर विवाद गरमा रहा है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया को निर्वासित करने का विचार बना रहे हैं। वाटर्स ने यह बयान लॉस एंजिल्स में DOGE कटौती का विरोध करने के दौरान दिया था। इस मामले के सामने आने के बाद अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मैक्सिन वाटर्स को कड़ी चेतावनी दी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर मैक्सिन वाटर्स के बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर एलन मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, "वो समय आएगा जब मैक्सिन वाटर्स को उनके कई अपराधों की सजा मिलेगी।" बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लाखों की संख्या में रह रहे अवैध प्रवासियों को देश से निकालने की कसम खाई है। डोनाल्ड ट्रंप की इस कसम के विरोध में मैक्सिन वाटर्स ने कहा, "अगर वह (ट्रंप) इतनी ही बारिकी से उन लोगों को खोज रहे हैं, जो अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं और उनके माता पिता के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो शायद उन्हें सबसे पहले मेलानिया को देखना चाहिए।"

डेमोक्रेट नेता मैक्सिन वाटर्स ने कहा, "हमें नहीं पता उनके (मेलानिया ट्रंप) माता-पिता के पास कोई दस्तावेज था या नहीं। हमें शायद अब इस पर गौर करना चाहिए।" मालूम हो कि, मैक्सिन वाटर्स ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उन पर महाभियोग चलाने की मांग करने वाले नेताओं में से एक थीं। मेलानिया ट्रंप का जन्म स्लोवेनिया में हुआ था, जो सेंट्रल यूरोप का एक देश है। उन्होंने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और करियर के शुरुआत में ही उन्होंने अच्छा नाम कमाया।

2006 में मेलानिया बनी थी अमेरिका की नागरिक

बता दें, साल 2006 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी के बाद मेलानिया आधिकारिक रूप से अमेरिका की नागरिक बन गई थी। इसके बाद मेलानिया ने अपने माता-पिता को ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करवाया था। इससे उन्हें भी अमेरिका की नागरीकता प्राप्त हो गई थी। बता दें, साल 2008 में मेलानिया के माता-पिता अमेरिका के नागरीक बने थे।

Created On :   29 March 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story