अब्दुल रहमान ढेर: ईद के मौके पर मारा गया हाफिज सईद का फाइनेंसर अब्दुल रहमान, कराची में हुआ ढेर!

- हाफिज सईद था अब्दुल रहमान का फाइनेंसर
- अब्दुल रहमान हुआ ढेर
- कराची में ली अपनी आखिरी सांस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को ढेर किया जा रहा है। इसी बीच कराची में एक और आंतकवादी का सफाया हो गया है। कराची में हाफिज सईद का एक और करीबी मार गिराया गया है। कुछ लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करने वाले अब्दुल रहमान पर भारी फायरिंग की थी जिसमें उन्होंने अपनी जान गंवा दी है।
कौन था अब्दुल रहमान?
मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का स्थानीय नेता था। वो कराची में लश्कर के लिए फंड इकट्ठा करता था। उसके एजेंट भी पूरे इलाके से फंड जुटाता और उसके पास जमा करता था। इसके बाद ही वो हाफिज सईद तक फंड पहुंचाने का काम करता था।
आतंकवाद से परेशान है पाकिस्तान
अब्दुल रहमान पर हमला तब हुआ था जब वो अपने पिता के साथ था। उनके साथ कुछ और लोग भी थे। बता दें, इस हमले में उसके पिता के साथ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसमें अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुछ दिनों से पाकिस्तान में आतंकवाद बढ़ता जा रहा है। कहीं बलूचिस्तान में बीएलए और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की सेना पर धावा बोल रहे हैं तो कहीं एक-एक करके आतंकवादियों का सफाया हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिसने भी अब्दुल रहमान को मारा है उसको किसी ने देखा भी नहीं है और ना ही कोई पहचानता है।
और किन-किन लोगों का किया गया सफाया?
कुछ समय पहले क्वेटा में कुछ हमलावरों ने जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की भी हत्या की गई थी। इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर जिया-उर-रहमान की भी पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में गोली मारकर हत्या की गई थी।
Created On :   31 March 2025 4:04 PM IST