तिब्बत में भूकंप ने मचाया कोहराम: 126 लोगों की हुई मौत, मलबे में तब्दील हए शहर और गांव, नेपाल, भूटान और भारत तक पहुंची झटकों की गूंज
- नेपाल, भूटान और भारत में दिखा असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिब्बत में मंगलवार को भूकंप ने कोहराम मचा दिया। इसके चलते 126 लोगों की मौत हो गई है। 6.8 तीव्रता के साथ आए इस भूकंप में हजारों घर भी तबाह हो गए। भूकंप के बाद चारो ओर मलबा के सिवाय और कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र माउंट एवरेस्ट से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर में था। इस भूकंप का असर झटकों से पड़ोसी देश नेपाल, भूटान और भारत की इमारतें में तेज झटके महसूस किए गए हैं।
तिब्बत में 6.8 तीव्रता से आया भूकंप
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक, तिब्बत में आए इस भूकंप का केंद्र टिंगरी काउंटी में 10 किमी की गहराई पर है। बता दें, इस एवरेस्ट के क्षेत्र को उत्तरी प्रवेश द्वारा के नाम से भी जाना जाता है। इस भूकंप का वीडियो तिब्बत फायर एंड रेस्क्यू की ओर से जारी किया गया है। इस वीडियो में भूकंप के चलते शिगात्से शहर में कई घर मलबे में दबे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे एक घर से एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला।
बता दें, टिंगरी के गांवों की एवरेज हाइट करीब 4000 से 5000 मीटर (13,000-16,000 फीट) है। यहां पर भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया। इस दौरान 4.4 तीव्रता तक के 150 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स को महसूस किए गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में ल्हात्से कस्बे में भूंकप के बाद हुई तबाही के मंजर को देखा जा सकता है। वीडियो में कई दुकानों में रखा समान टूट हुआ है। इसके अलावा सड़कों पर मलबा का ढ़ेर पड़ा हुआ है।
अब तक 21 बार आ चुका हैं भूकंप
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर (12 मील) के अंदर तीन कस्बे और 27 गांव हैं। इन गांवों की आबादी करीब 6,900 है। यहां पर 1,000 से अधिक घर तबाह हो गए हैं। देखा जाए तो साल 1950 से अब तक ल्हासा ब्लॉक में 6 या उससे ज्यादा तीव्रता के 21 भूकंप आ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक भूकंप साल 2017 में मेनलिंग में रिकॉर्ड किए गए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.9 थी।
Created On :   8 Jan 2025 12:26 AM IST