अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर इजराइली टीवी समाचार चैनलों में जश्न का माहौल
- इजराइली टीवी समाचार चैनल 14 में जश्न का एक वीडियो वायरल
- गोलान पहाड़ियों पर इजराइल के दावे को मान्यता देना ट्रंप का समर्थन
- ट्रंप की जीत इजराइल के भविष्य के कई फैसलों में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर इजराइल में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसे आप इससे समझ सकते है कि चुनावी मतगणना के दौरान ट्रंप की बढ़त को देखते हुए एक इजराइली टीवी समाचार चैनल 14 में जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें हाल ही के दौरान में मध्य पूर्व में इजराइल के कई देशों के साथ तनाव बना हुआ है। अमेरिका का इजराइल को समर्थन इन जंगों के लिहाज से काफी अहम हो जाता है। वीडियो को इसी मायने से देखा जा रहा है। इससे पहले अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने इजराइल के पक्ष में कई अहम फैसले किए थे। गोलान पहाड़ियों पर इजराइल के दावे को मान्यता देना ट्रंप का एक मुख्य फैसला शामिल है। इस इलाके को 1967 वार में सीरिया से छीनकर इजराइल ने अपने कब्जे में ले लिया था। ट्रंप की जीत इजराइल के भविष्य के कई फैसलों में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है।
वीडियो में टीवी एंकर्स ट्रंप की जीत को लेकर जश्न बनाते हुए दिखाई दे रहे है। एक दूसरे का सहयोगी समर्थन होने के कारण शुरू से ही इजराइल की नजरें अमेरिका चुनावों पर टिकी हुई थी। ट्रंप की बढ़त की खबर के बाद एंकर और पैनलिस्ट्स कप उठाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। जोश के साथ एंकर गॉड ब्लेस अमेरिका कहते हैं। इजराइल ट्रंप की जीत को जीत की तरह सेलेब्रेट करते हैं।
वैसे भी आपको बता दें अमेरिका और इजराइल दोनों ही देशों की बीच मित्रता काफी गहराई होने के साथ साथ दोनों ही देशों को एक दूसरे का सहयोगी और समर्थन के तौर पर देखा जाता है। हर मुश्किल दौर में अमेरिका इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा रहता है। यही वजह है कि अमेरिका में हो रहे चुनावों पर इजरायल की नजरें भी टिकी रहती हैं।
Created On :   6 Nov 2024 11:39 AM GMT