सेना..संकेत..सुरक्षा: चीनी सेना की निगरानी में ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरा अमेरिकी जहाज

चीनी सेना की निगरानी में ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरा अमेरिकी जहाज
  • पीएलए की पूर्वी कमान ने अमेरिकी जहाज पर रही नजर
  • चीनी सेना ने पूरी प्रक्रिया के दौरान सतर्कता भी बनाए रखी
  • अमेरिकी कार्रवाई से गलत संकेत गए , और सुरक्षा जोखिम बढ़ा-ली

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी सेना की निगरानी में ताइवान जलडमरूमध्य से अमेरिकी जहाज गुजरा। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की पूर्वी कमान ने अमेरिकी जहाज पर नजर टिका रही। ली ने कहा राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की मजबूती से रक्षा करने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए कमांड के सशस्त्र बल हर समय हाई अलर्ट पर रहेंगे।

सोमवार से बुधवार तक ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरने वाले दो अमेरिकी जहाजों पर चीन की पीएलए ने नज़र रखी और निगरानी की । इस दौरान चीनी सेना ने पूरी प्रक्रिया के दौरान सतर्कता भी बनाए रखी।

कमांड के प्रवक्ता ली शी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि बुधवार को एक अमेरिकी विध्वंसक और एक समुद्री सर्वेक्षण जहाज के मार्ग को पीएलए पूर्वी कमांड की नौसेना और वायु सेना द्वारा प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया था। ली ने आगे कहा कि अमेरिकी कार्रवाई से गलत संकेत गए हैं और सुरक्षा जोखिम बढ़ गया है।

Created On :   12 Feb 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story