चीन विश्व आर्थिक वृद्धि का महत्वपूर्ण इंजन
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट
- आईएमएफ ने 25 जुलाई को जारी की रिपोर्ट
- ताजा वैश्विक आर्थिक पूर्वानुमान शीर्षक रिपोर्ट जारी
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 25 जुलाई को ताजा वैश्विक आर्थिक पूर्वानुमान शीर्षक रिपोर्ट जारी की। आईएमएफ के विश्व आर्थिक अनुसंधान कार्यालय के प्रमुख डेनियल लेह ने चाइना मीडिया ग्रुप के साथ साक्षात्कार में कहा कि अब विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन का अनुपात एक तिहाई है। चीनी अर्थव्यवस्था फिर भी विश्व आर्थिक वृद्धि का महत्वपूर्ण इंजन बनी रही।
रिपोर्ट में वर्ष 2023 में विश्व आर्थिक वृद्धि का अनुमान 3 प्रतिशत तक बढ़ा, जो अप्रैल के अनुमान से 0.2 प्रतिशत अधिक है। इसकी चर्चा में डेनियल लेह ने इसका कारण बताते हुए कहा कि विश्व आर्थिक वृद्धि धीमी होने के बावजूद इसका लचीलापन अपेक्षा से अधिक है। लेकिन, मुद्रास्फीति आदि की वजह से विश्व अर्थव्यवस्था अभी भी संकट से बाहर नहीं आई है।
आईएमएफ ने चीन की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को नहीं बदला है। डेनियल लेह ने कहा कि इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि तेज हो रही है। हालांकि, घरेलू मांग अपर्याप्त है। लेकिन, शुद्ध निर्यात अनुमान से बेहतर है। चीन फिर भी विश्व आर्थिक वृद्धि का महत्वपूर्ण इंजन रहा है। विश्वास है कि खुलापन और वैश्वीकरण बढ़ाने में चीन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2023 8:59 AM IST