निज्जर हत्याकांड मामला: भारत को लेकर नर्म पड़े कनाडा के पीएम ट्रूडो के तेवर, जानिए क्या कहा?
- भारत से रचनात्मक सहयोग की उम्मीद है- कनाडा के पीएम
- निज्जर की हत्या कनाडा के लिए गंभीर विषय- कनाडाई पीएम
- भारत को लेकर ट्रूडो के नर्म पड़े तेवर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड पर बयान दिया है। लेकिन इस बार निज्जर हत्याकांड को लेकर ट्रूडो भारत को लेकर नर्म तेवर में बयान दिया है। गुरुवार को ट्रूडो ने पत्रकारों से कहा कि निज्जर हत्याकांड की जांच में भारत सरकार से रचनात्मक सहयोग की उम्मीद है। इधर, ट्रूडो पर लगातार यह आरोप लगता रहा है कि उसने भारत को निज्जर की हत्या फंसाने की कोशिश की है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की धरती पर उसी देश के नागरिक की हत्या होना एक ऐसा मामला है, जिसे गंभीरता से लेने की जरुरत है।
कनाडा में केबल पब्लिक अफेयर्स चैनल (सीपीएसी) के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारत से कैसा सहयोग मिल रहा है? इस पर ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या ऐसी घटना है कि जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना होगा।
उन्होंने आगे कहा, "हम कानून के शासन के लिए खड़े होने के बारे में स्पष्ट रहे हैं। यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी न्याय प्रणाली और हमारी पुलिस की स्वतंत्रता के अनुसार उचित जांच की जा रही है।" ट्रूडो ने कहा, "हम इसकी तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। यह समझने के लिए कि यह कैसे हो सकता है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी कनाडाई किसी भी अंतरराष्ट्रीय शक्ति द्वारा विदेशी हस्तक्षेप के चलते फिर से असुरक्षित न हो।"
बिगड़ते रिश्ते
गौरतलब है कि भारत और कनाडा के रिश्ते में उस समय दरार देखी गई जब कनाडाई प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को बेतुका बताया था। फिर भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने से मना कर दिया था। बता दें कि, हरदीप सिंह निज्जर भारत का मोस्ट वाटेंड आतंकी था। जिसकी हत्या 18 जून 2023 को कनाडा में हुई थी। इसके बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्ते में दरार देखने को मिला रही है।
Created On :   29 March 2024 7:32 PM IST